img-fluid

इंदौर पहुंचा सुशील नथानियल का पार्थिव शरीर, सीएम ने श्रद्धांजलि अर्पित की, कल आतंकी हमले में हुई थी मौत

  • April 23, 2025

    इंदौर। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) में हुए आतंकी हमले में मारे गए इंदौर के वीणा नगर निवासी सुशील नथानियल पार्थिव शरीर एयर इंडिया की फ्लाइट से इंदौर पहुंच गया है। यहां मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा कैबिनेट मंत्री तुलसी सिलावट सहित भाजपा और कांग्रेस के नेताओं ने सुशील के पार्थिव शरीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

    इससे पहले मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सुबह हीरानगर क्षेत्र में जाकर शोकाकुल परिवार से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि, दुख की इस घड़ी में शासन और प्रशासन पीड़ित परिवार के साथ खड़ा है। वहीं इंदौर कलेक्टर आशीष सिंह ने सुशील नथानियल के घर पहुंचकर परिवार से मुलाकात की। कलेक्टर ने कहा कि हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।


    मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि यह आतंकियों की कायरना हरकत है। उन्होंने कहा यदि आतंकियों में साहस होता तो भारतीय सेना के सामने आते, भारतीय सेना उनके चीथड़े उड़ा देती। सीएम ने रॉबर्ट वाड्रा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस समय इस तरह का बयान देना कांग्रेस की मानसिकता है। इस तरह के बयान बहुसंख्यक समाज को लज्जित करता है। मुझे उम्मीद है रॉबर्ट वाड्रा आने वाले समय में माफी मांगेंगे। पूरा देश जिस तरह से घटना के समय एक जुट है वहीं कांग्रेस हिन्दू मुस्लिम करने में लगी रहती है। कांग्रेस हमेशा हिंदुओं को लज्जित करने का काम करती है, कांग्रेस को इसकी कीमत चुकाना होगी।

    बताते दें कि पहलगाम आतंकी हमले में 27 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमला उस वक्त किया गया, जब बैसरन घाटी में बड़ी तादाद में पर्यटक मौजूद थे। मृतकों में UP, गुजरात, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के पर्यटक हैं। नेपाल और UAE के एक-एक टूरिस्ट और 2 स्थानीय भी मारे गए। इधर, सुरक्षा और इंटेलिजेंस एजेंसियों ने पहलगाम अटैक के संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी किए हैं। इनके नाम आसिफ फौजी, सुलेमान शाह और अबु तल्हा बताए गए हैं।

    Share:

    पाकिस्तान के खिलाफ 5 बड़े फैसले, सिंधु जल समझौता रोका, पाकिस्तानी नागरिकों का वीजा रद्द

    Wed Apr 23 , 2025
    नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम (Pahalgam in Jammu and Kashmir) में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बुधवार शाम कैबिनेट कमेटी ऑन सिक्योरिटी (CCS) की अहम बैठक हुई. इसमें पाकिस्तान के खिलाफ पांच कड़े फैसले लिए गए. दरअसल, पहलगाम में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved