• img-fluid

    मोदी ने RJD पर कसा तंज, लालू को लेकर कहा-,जमानत मिलने का दावा हवा-हवाई हो गया, न पार्टी को मिलेगी सत्ता

  • November 07, 2020


    पटना । आरजेडी (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद ( Lalu Prasad) यादव की जमानत याचिका पर सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के बाद सूबे के डिप्टी सीएम सुशील मोदी (Sushil Modi) ने आरजेडी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा जिस तरह लालू यादव को 9 नवंबर को जमानत मिलने का दावा हवा-हवाई हो गया, उसी तरह 10 नवंबर को आरजेडी का सत्ता में आने का सपना भी हवा-हवाई हो जाएगा.

    सुशील मोदी ने ट्वीट कर कहा, ” मामले की सुनवाई 27 नवंबर तक टलने के साथ जैसे 9 नवंबर को उनके जमानत पर छूटने के दावे की हवा निकल गई, वैसे ही महागठबंधन के सत्ता में आने और एक झटके में 10 लाख लोगों को सरकारी नौकरी देने के हवा-हवाई दावे भी झूठे साबित होंगे.”

    उन्होंने कहा, ” लालू प्रसाद की जमानत से संबंधित कानूनी प्रक्रिया को राजद ऐसे प्रचारित करता है, जैसे उनके “आजीवन अध्यक्ष” घोटाला के सभी मामलों से बेदाग बरी होकर जेल से छूटने वाले हैं. लालू प्रसाद 1000 करोड़ के चारा घोटाला के चार मामलों में सजायाफ्ता हैं. वे अब मुखिया का भी चुनाव नहीं लड़ सकते.”

    वहीं, तेजस्वी निशाना साधते हुए उन्होंने ट्वीट कर कहा कि राजद ने जिस तेजस्वी प्रसाद यादव को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बनाया, उनका रेलवे के दो होटलों के बदले पटना की कीमती जमीन लिखवाने के मामले में जेल जाना तय है. तेजस्वी यादव और राबड़ी देवी होटल के बदले जमीन लेने के घोटाले में अभियुक्त हैं. कोरोना संक्रमण के चलते ट्रायल स्थगित न होता तो अब तक तेजस्वी यादव अपने पिता की तरह जेल में होते. 2020 का विधानसभा चुनाव बिहार को “आदती घोटालेबाजों” की परिवारवादी राजनीति से मुक्ति दिला सकता है.

    Share:

    उत्तराखंड में सामने आए कोरोना के 473 मरीज, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 64,538 हुई

    Sat Nov 7 , 2020
      देहरादून । भारत में 84 लाख से ज्यादा लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं, यहां पिछले 24 घंटे में 49 हजार 739 हजार मामले बढ़े हैं. जिसके कारण देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 84 लाख 60 हजार 773 के पार पहुंच रही है. वहीं उत्तराखंड में शुक्रवार को 473 और लोगों के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved