पटनाः भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील मोदी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.’
सुशील मोदी के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में सुशील मोदी राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. सुशील मोदी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हाल ही में भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें सुशील मोदी का नाम नहीं था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved