img-fluid

सुशील मोदी को हुआ कैंसर, ट्वीट कर छलका दर्द; कहा- अब लोगों को बताने का समय आ गया है

April 03, 2024

पटनाः भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता सुशील मोदी पिछले कई महीनों से गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं. बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी. उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘पिछले 6 माह से कैंसर से संघर्ष कर रहा हूं. अब लगा कि लोगों को बताने का समय आ गया है. लोक सभा चुनाव में कुछ कर नहीं पाऊंगा. PM को सब कुछ बता दिया है. देश, बिहार और पार्टी का सदा आभार और सदैव समर्पित.’


सुशील मोदी के राजनीतिक करियर की बात करें तो वह चारों सदनों के सदस्य रह चुके हैं. सुशील कुमार मोदी बिहार के उपमुख्यमंत्री के अलावा राज्यसभा सांसद भी रह चुके हैं. अपने 33 साल के राजनीतिक करियर में सुशील मोदी राज्यसभा, लोकसभा, विधान परिषद और विधानसभा के भी सदस्य रह चुके हैं. सुशील मोदी बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष की भी जिम्मेदारी संभाल चुके हैं. हाल ही में भाजपा ने राज्यसभा उम्मीदवारों का ऐलान किया था, जिसमें सुशील मोदी का नाम नहीं था.

Share:

गोशाला में आग, कई गाय जलने से बचीं

Wed Apr 3 , 2024
कृषि कॉलेज के पास झाडिय़ों में आग, बांस के पेड़ जले इंदौर। सत्यसांई चौराहा के समीप पंचमुखी हनुमान मंदिर से लगी गोशाला में कल उस समय हडक़ंप मच गया, जब वहां भूसा खाली करने आई एक आइशर फंस गई और साइलेंसर गर्म होने के कारण आग पकड़ ली। हालांकि इस बीच कई गायों को दमकलकर्मियों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved