खेल देश

सुशील कुमार ने साथियों के साथ मिलकर पौने घंटे तक की थी पिटाई, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से मल्टीपल फैक्चर का खुलासा

नई दिल्ली । ओलंपियन सुशील कुमार (Olampiyan Sushil Kumar) समेत 20 से ज्यादा लोग जूनियर पहलवान सागर धनखड़ की पौने घंटे तक पिटाई कर करते थे। सागर पर बेसबॉल का बैट, हॉकी व डंडे बरसाते रहे और उन्होंने सागर धनकड़ (Sagar Dhankad) की 30 से ज्यादा हड्डियां तोड़ दी थीं। पुलिस को मिली पोस्टमार्टम रिपोर्ट (Postmortem report) से खुलासा हुआ है कि सागर को मल्टीपल फैक्चर (Multiple factor) थे। उसकी सिर की कई हड्डियां टूटने व दिमाग में चोट लगने से मौत हुई थी।

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की अपराध शाखा की जांच में खुलासा हुआ है कि सुशील कुमार (Sushil Kumar) ने अपने वर्चस्व को कायम रखने के लिए जूनियर पहलवान धनखड़ को मौत को घाट उतारा था। उसने दो वर्ष से सागर का छत्रसाल स्टेडियम (Chhatrasal Stadium) में प्रवेश बंद कर रखा था। 


दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सागर धनखड़ व सोनू ने सुशील का मॉडल टाउन वाला फ्लैट 31 मार्च, 21 को खाली कर दिया था। खाली करने के दौरान सागर व सुशील में तू-तू मै-मै हो गई थी। सुशील ने छत्रसाल स्टेडियम में अपना कब्जा किया हुआ था और आसपास के लोग उसकी इज्जत करते थे। जो सुशील से ऊपर जाने की कोशिश करता तो वह सुशील की आंखों में खटकता था।

इस तरह सुशील ने कई पहलवानों को कैरियर खत्म किया है। गैंगस्टर सोनू महाल व अन्य बदमाशों के चलते सागर सुशील को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रहा था। इस कारण सुशील ने दो वर्ष पहले सागर का छत्रसाल स्टेडियम में घुसने पर रोक लगा दी थी। फ्लैट को खाली करने के समय भी सागर ने सुशील को कुछ बोल दिया था। ऐसे में सुशील को लग रहा था कि सागर उसकी वर्चस्व को चुन्नौती दे रहा है। 

Share:

Next Post

महंगाई की मार: महंगे होंगे फ्रिज, एसी व वाशिंग मशीन, 10-15 फीसदी तक बढ़ सकते हैं दाम

Thu May 27 , 2021
  नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल (Petrol and diesel) और खाने-पीने के सामान महंगे होने के बाद फ्रिज (fridge), एसी (AC), वॉशिंग मशीन (Washing machine) जैसे घरेलू उपकरणों की कीमतें भी 15 जुलाई से बढ़ने वाली हैं। दरअसल, कमोडिटी (तांबा, कॉपर, एल्युमिनियम, स्टील) की कीमतों में तेजी और उत्पादन लागत बढ़ने से निर्माता कंपनियां जुलाई के मध्य […]