नई दिल्ली । कर्नाटक में सीएलपी की बैठक के लिए (For CLP Meeting in Karnataka) कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने सुशील कुमार शिंदे (Sushil Kumar Shinde), जितेंद्र सिंह और दीपक बाबरिया (Jitendra Singh and Deepak Babaria) को पर्यवेक्षक (Observers) नियुक्त किया (Appointed) ।
कांग्रेस महासचिव (संगठन) के.सी. वेणुगोपाल ने ट्विटर पर लिखा, कांग्रेस अध्यक्ष ने सुशील कुमार शिंदे (पूर्व मुख्यमंत्री, महाराष्ट्र), जितेंद्र सिंह (एआईसीसी जीएस) और दीपक बाबरिया (पूर्व एआईसीसी जीएस) को कर्नाटक के सीएलपी नेता के चुनाव के लिए पर्यवेक्षकों के रूप में नियुक्त किया है।
इस बीच खड़गे, जिन्होंने विधानसभा चुनावों के लिए लगभग एक महीने तक कर्नाटक में डेरा डाला था, बेंगलुरु के शांग्रीला होटल में शाम को सीएलपी की बैठक से पहले राष्ट्रीय राजधानी लौट गए ।
कांग्रेस को मुख्यमंत्री पद के चयन के लिए मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि पार्टी के दोनों वरिष्ठ नेताओं पूर्व सीएम सिद्दारमैया और राज्य इकाई के प्रमुख डी.के. शिवकुमार ने राज्य में शीर्ष पद के लिए रुचि दिखाई है। कांग्रेस ने इस दक्षिणी राज्य में 135 सीटें जीती हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved