img-fluid

सुशांत की दोस्त स्मिता इंदौर आई, पुलिस से मांगी सुरक्षा

October 06, 2020

  • सीबीआई के समक्ष भी कर चुकी है कई महत्वपूर्ण खुलासे
  • आत्महत्या की बजाय बताती रही हत्या

इंदौर। सुशांतसिंह राजपूत केस लगातार मीडिया की सुर्खियों में है। हालांकि फॉरेंसिक जांच में हत्या के कोई सबूत नहीं मिले हैं और आत्महत्या ही बताया गया है, लेकिन राजनीतिक कारणों के चलते महाराष्ट्र सरकार का विरोध करने के लिए सुशांत के केस को लगातार खींचा जा रहा है। सुशांत की दोस्त और सीबीआई सहित अन्य जांच एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण जानकारी देने वाली इस्मिता पारीख अभी इंदौर आई हुई है और डीआईजी से मिलकर पुलिस सुरक्षा की मांग की है। एरोड्रम क्षेत्र में इस्मिता अपने परिवारों-रिश्तेदारों के साथ रह रही है और वह इंदौर की ही रहने वाली बताई जाती है, जो पिछले कुछ समय से मुंबई में शिफ्ट हो गई। डीआईजी ने इस बात की पुष्टि भी की है और कहा कि संबंधित थाने को इस बात की जानकारी दे दी गई है कि अगर जरूरत पड़े तो पुलिस जवान भिजवा दिए जाएं।

कुछ न्यूज चैनलों द्वारा सुशांतसिंह राजपूत की आत्महत्या को हत्या के रूप में ही लगातार प्रचारित किया जा रहा है, जबकि फोरेंसिक रिपोर्ट स्पष्ट रूप से सामने आ गई, जिसमें आत्महत्या ही बताई गई और लगातार ड्रग का सेवन करना भी पाया गया है। सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर सीबीआई इस पूरे मामले की जांच कर रही है और सुशांत से जुड़े परिवार, दोस्तों, रिश्तेदारों और अन्य लोगों से जानकारी ली जा रही है। पिछले दिनों रिया के वकील ने उसकी और सुशांत की दोस्त इस्मिता पारीख के बीच हुई व्हाट्सएप चैटिंग को भी सार्वजनिक किया था। वहीं इस्मिता ने न्यूज चैनलों के अलावा सीबीआई को भी बयान दिए हैं, जिसमें बार-बार उसने सुशांत की हत्या होने के ही आरोप लगाए हैं और अभी इंदौर आने पर डीआईजी हरिनारायणचारी मिश्र से मुलाकात की और उसमें भी इसी बात को दोहराया। सूत्रों का कहना है कि इस्मिता इंदौर की ही रहने वाली है और एरोड्रम क्षेत्र में ही उसका परिवार और रिश्तेदार रहते हैं और कुछ दिनों पहले इंदौर आई है। यह युवती पिछले 3 सालों से सुशांत की दोस्त बताई जाती है और उसकी बहन और परिवार के लोगों को भी जानती है और रिया चक्रवर्ती से भी उसकी दोस्ती रही है। अब संभव है कि इंदौर का मीडिया भी इस्मिता पारीख से इस संबंध में जानकारी ले, क्योंकि उसने सीबीआई सहित अन्य एजेंसियों को कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी दी है और घटना वाले दिन का भी विस्तृत ब्योरा बताया कि किस तरह सुशांत ने अपनी पहन को फोन किए या मैसेज भेजे।

Share:

पौने 5 करोड़ का तीसरा एयरो ब्रिज भी तैयार

Tue Oct 6 , 2020
10 दिन बाद मिलेगी हवाई यात्रियों को सौगात 25 अक्टूबर से गोवा उड़ान भी शुरू इंदौर। देवी अहिल्या होल्कर एयरपोर्ट इंदौर पर वैसे तो कुल 5 एयरो ब्रिज बनना है, जिनमें से 2 एयरो ब्रिज पहले तैयार हो चुके हैं और तीसरा पौने 5 करोड़ रुपए का भी लगभग बन गया है, जिसका शुभारंभ 10 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved