मुंबई। दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) के दोस्त संदीप सिंह (Sandeep Singh) ने उनके खिलाफ गलत खबर प्रसारित किए जाने को लेकर रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी पर मानहानि का प्रकरण कोर्ट मे दर्ज किया है। उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाते हुए चैनल से 200 करोड़ रुपये मुआवजे की मांग की है। इस कानूनी नोटिस की कॉपी को उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर किया है।
https://www.instagram.com/p/CGU2NLhJ7pD/?utm_source=ig_web_copy_link
‘अब भुगतान का वक्त है।’ संदीप सिंह के वकील ने नोटिस में लिखा है कि वह बॉलिवुड के प्रसिद्ध प्रड्यूसर और फिल्ममेकर (producer and flimmaker) हैं, जिनके खिलाफ आपराधिक मंशा (Criminal Intention)को लेकर गलत खबरें दिखाई गईं।
इस नोटिस में संदीप सिंह के खिलाफ दिखाई और छापी गई गलत खबरों को हटाने और लिखित या फिर वीडियो पर माफी मांगने की भी बात कही गई है। इसी के साथ संदीप सिंह की छवि खराब करने के लिए चैनल से 200 करोड़ रुपये के मुआवजे की मांग भी की है।
बता दें कि सुशांत की मौत के बाद उके घर सबसे पहले पहुंचने वाले में संदीप सिंह थे। हालांकि उनके सुशांत के साथ पिछले काफी समय से उनके टॉकिंग टर्म्स नहीं रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved