बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का निधन हुए 3 महीने से ज्यादा हो गए हैं। सुशांत की फैमिली और फैन्स लगातार न्याय की गुहार लगा रहे हैं। इस बीच दिवंगत एक्टर की बहन श्वेता सिंह कीर्ति ने एक पोस्ट के जरिए बताया है कि किस तरह सुशांत के फैन्स उनके लिए न्याय की मांग कर रहे हैं। श्वेता कीर्ति सिंह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और लगातार अपने भाई के लिए न्याय की मांग कर रही हैं।
हाल ही में श्वेता ने एक ट्वीट कर सुशांत की होर्डिंग्स को शेयर किया है। जिनमें लिखा है- मैं आप में से ही एक था। क्या आप न्याय के हकदार हैं? इसलिए मैं भी। इस मैसेज के साथ सुशांत की एक तस्वीर भी होर्डिंग्स में लगी हुई है। इन तस्वीरों को शेयर कर सुशांत की बहन ने लिखा- मुंबई होर्डिंग्स। इसके पहले श्वेता ने तस्वीरें शेयर कर दिखाया था कि किस तरह से कैलिफोर्निया और यूएस में सुशांत के फैन्स न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
उन्होंने एक पोस्ट में लिखा था कि वह अपने भाई को तो नहीं बचा सकीं, लेकिन न्याय जरूर लेकर रहेंगी। श्वेता ने लिखा था, ‘भाई, मैं तुम्हें बचा तो नहीं पाई, लेकिन इंसाफ जरूर दिलाकर रहूंगी। हम दोनों ने एक-दूसरे से वादा किया था कि हम एक-दूसरे की सुरक्षा करेंगे। लेकिन, मैं उसमें फेल हो गई, फेल हो गई मैं! लेकिन आज मैं तुमसे एक और वादा करती हूं और पूरे देश से भी कि हम सच जानकर रहेंगे। हम तुम्हें इसांफ दिलाकर रहेंगे।’
उन्होंने आगे लिखा था कि मैं अपने भाई को जानती थी वह बहुत ही खुश और फुल ऑफ लाइफ था। मेरे लिए वह एक बच्चे की तरह था। वह सिर्फ प्यार चाहता था। कोई एक बार, प्यार से हाथ फेर दे उसके सिर पर, प्यार से बात कर ले, बस उसके लिए बहुत था। उसे खुश करने के लिए बहुत था। वह ऐसा इंसान नहीं था जो अपनी जान ले सके। मेरा दिल नहीं मानता। चलो अपनी सोच साफ रखते हैं। हम जानना चाहते हैं कि सुशांत की मौत का कारण क्या रहा। यह सत्य का आग्रह है।
विदित हो कि सुशांत सिंह राजपूत 14 जून, 2020 को मुंबई स्थित अपने आवास में मृत पाए गए थे। सुशांत केस की जांच सीबीआई, ईडी और एनसीबी की टीम कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved