• img-fluid

    फिल्मफेयर अवॉर्ड्स में भी Sushant Singh Rajput की देखने को मिली धमक

  • March 28, 2021

    नई दिल्ली। नेशनल अवॉर्ड्स के बाद अब फिल्मफेयर अवॉर्ड्स 2021 (66th Filmfare Award 2021) में भी दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की धमक देखने को मिली. 66वें विमल इलायची फिल्मफेयर अवॉर्ड 2021 (66th Filmfare Award 2021) के नॉमिनेशंस की लिस्ट में सुशांत सिंह का नाम भी शामिल था. सुशांत सिंह राजपूत को दिल बेचारा के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया. इस कैटेगरी में उनका मुकाबला अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), अजय देवगन (Ajay Devgan) और इरफान खान (Irfan Khan) जैसे मंझे हुए कलाकारों से था. अमिताभ को गुलाबो सिताबो के लिए बेस्ट एक्टर कैटेगरी में नॉमिनेट किया गया. तो वहीं अजय देवगन को उनकी फिल्म तान्हाजी के लिए बेस्ट एक्टर की लिस्ट में शामिल किया गया था.


    इरफान खान का जादू बरकरार
    दिवंगत अभिनेता इरफान खान को अंग्रेजी मीडियम फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर के लिए नॉमिनेट किया गया था. और उन्होंने सभी उम्मीदवारों को हराते हुए ये अवॉर्ड अपने नाम किया. इरफान के इस दुनिया में नहीं होने पर फिल्म के मेकर्स को ये अवॉर्ड दिया गया. इसके अलावा बेस्ट फीमेल एक्टर इन लीडिंग रोल का अवॉर्ड फिल्म ‘थप्पड़’ के लिए मिला है एक्ट्रेस तापसी पन्नू को मिला है. ‘थप्पड़’ ने कमाल करते हुए बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड भी हासिल किया है.

    सुशांत सिंह की दिल बेचारा भी शामिल
    पिछले साल 10 जनवरी को रिलीज अजय देवगन स्टारर फिल्म तानाजी-द अनसंग वॉर‍ियर बेस्ट फिल्म, बेस्ट डायरेक्टर, बेस्ट एक्टर, बेस्ट सपोर्ट‍िंग एक्टर, टेक्न‍िकल अवॉर्ड, बेस्ट कोर‍ियॉग्राफी, बेस्ट सिनेमेटोग्राफी, बेस्ट एक्शन समेत कई अन्य कैटेगरी में चयन‍ित है. अभिनेता फराह खान को फिल्म दिल बेचारा के लिए बेस्ट कोरियॉग्रॉफी अवार्ड मिला है. और बेस्ट ऐक्शन अवार्ड रमजान बुलुट, आरपी यादव को फिल्म तान्हाजीः द अनसंग वॉरियर के लिए मिला है. बेस्ट डायलॉग अवार्ड ‘गुलाबो सिताबो’ को मिला है.

    किसे मिला अवॉर्ड्स, देखें लिस्ट

    बेस्ट स्पोर्टिंग एक्टर
    सैफ अली खान (तान्हाजी फिल्म)

    बेस्ट म्यूजिक एलब्म
    प्रीतम (फिल्म- लूडो)

    बेस्ट प्लेबैक सिंगल (मेल)
    राघव चैतन्या (फिल्म- थप्पड़)
    सॉन्ग- एक टुकड़ा धूप का

    बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल
    असीस कौर (फिल्म- मलंग)
    सॉन्ग- मलंग

    पिपल चॉइस अवॉर्ड फॉर बेस्ट शॉर्ट फिल्म
    प्रियंका बनर्जी (फिल्म- देवी)
    स्टारकास्ट- काजोल

    बेस्ट शॉर्ट फिक्शन फिल्म
    शिवराज वैचल (फिल्म- अर्जन)
    कास्ट- अरनव , अश्विनी गिरी, महेंद्र

    बेस्ट शॉर्ट फिल्म नॉन फिक्शन
    नीतेश रामेश पारुलेकर (फिल्म- बैकयार्ड वाइल्डलाइफ सैचुअरी)

    बेस्ट एक्टर फीमेल शॉर्ट फिल्म
    पूर्ति सावरडेकर 

    बेस्ट प्रॉडक्शन डिजाइन
    मानसी ध्रुव मेहता (गुलाबो सिताबो)

    बेस्ट बैकग्राउंड स्कोर
    मंगेश उर्मिला धाकड़े (थप्पड़)

    बेस्ट एक्टर
    अरनव

    Share:

    Cylinder फटने से एक ही परिवार के दो बच्चे समेत चार की मौत 

    Sun Mar 28 , 2021
    गिरिडीह।  गिरिडीह (Giridih) के तिसरी थाना क्षेत्र के खिरकिया मोड़ गांव के एक मकान में शनिवार की देर रात घरेलू गैस सिलेंडर ब्लास्ट (Gas cylinder blast) करने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई। मृतकों में दो महिला समेत दो बच्चे शामिल है। घटना देर रात की है। मृतकों में भूखली […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved