मुंबई । फिल्म अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में गुरुवार को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है। इसमें रिया चक्रवर्ती, उनके पिता इंद्रजीत, मां संध्या, भाई सोविक, मैनेजर सैमुअल मिरांडा, श्रुति मोदी व एक अन्य के नाम शामिल हैं। सीबीआई ने सुशांत आत्महत्या मामले की जांच के विशेष पुलिस बल गठित किया है, जिसकी जिम्मेदारी गुजरात कैडर के आईपीएस अधिकारी सीबीआई के संयुक्त निदेशक मनोज शशिधर को सौंपी गई है। एसआईटी ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
इस बीच प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस मामले में सुशांत सिंह राजपूत के खाते से रिया के बैंक खाते में पैसे ट्रांसफर होने की जांच कर रहा है। गुरुवार को ईडी ने इस मामले में रिया चक्रवर्ती के मैनेजर सैमुअल मिरांडा से पूछताछ की है। इसी मामले में ईडी आज यानि शुक्रवार को रिया चक्रवर्ती से भी पूछताछ करने वाला है। ईडी सूत्रों के अनुसार रिया से पूछताछ के लिए सवालों की सूची तैयार कर ली गई है, इसलिए रिया से तीन चरणों में ईडी पूछताछ करेगा।
उल्लेखनीय है कि सुशांत सिंह राजपूत का शव 14 जून को बांद्रा स्थित अपने निवास में मिला था। इस मामले में 25 जुलाई को सुशांत के पिता केके सिंह ने पटना (बिहार) के राजीव नगर थाना में बेटे की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित छह लोगों के खिलाफ धन उगाही, ब्लैकमेल, प्रताड़ना व आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोपों में एफआईआर दर्ज कराई है। मामला दर्ज होने के बाद पटना पुलिस की चार सदस्यीय जांच टीम 27 जुलाई को मुंबई पहुंची। बिहार पुलिस का आरोप है कि मुंबई पुलिस ने कोई सहयोग नहीं किया।अब सीबीआई बिहार एसआईटी से अब तक हुई जांच-पड़ताल की रिपोर्ट लेकर आगे की जांच शुरू करेगी।
इसके पहले मुख्य आरोपित रिया चक्रवर्ती ने पटना में दर्ज एफआईआर की जांच मुंबई ट्रांसफर करने को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर कर रखी है जिसका सुशांत के पिता व बिहार सरकार ने कोर्ट में विरोध किया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved