पटना। बॉलीवुड के मशहूर युवा दिलों की धड़कन बन चुके सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड कांड में अब आज एक और नया बड़ा मोड़ आ गया है। सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है की इस हाई प्रोफाइल सुसाइड कांड की जांच के लिए बिहार की नीतीश कुमार सरकार अब सीबीआई से जांच कराने पर गंभीरतापूर्वक विचार कर रही है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि सुशांत के परिजनों द्वारा उसकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सहित अन्य पर लगाए गए गंभीर आरोपों के बाद अब नीतीश सरकार पर भी सुसाइड कांड की सीबीआई जांच कराने का दबाव काफी ज्यादा बढ़ गया है। सूत्रों ने यह भी बताया है कि नीतीश सरकार इस सुसाइड कांड की जांच करने के लिए मुंबई गई हुई बिहार की 4 सदस्य टीम के लौट कर आकर इस मामले से संबंधित रिपोर्ट देने का इंतजार कर रही है । दूसरी तरफ बिहार के कद्दावर मंत्री महेश्वर हजारी ने सुशांत सिंह सुसाइड कांड को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा है कि इस कांड की सीबीआई जांच के बिना न्याय की उम्मीद नहीं की जा सकती है। उन्होंने इस मामले की सीबीआई जांच की मांग को दोहराते हुए सुशांत की गर्लफ्रेंड एवं आरोपी रिया चक्रवर्ती को विषकन्या तक कह दिया है। इसके अलावा बिहार के औरंगाबाद से भाजपा सांसद सुशील कुमार सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को पत्र लिखकर इस सुसाइड कांड की जांच सीबीआई से कराने की मांग की है। इस पूरे प्रकरण पर सुशांत के चचेरे भाई ने भी महाराष्ट्र पुलिस पर सुसाइड कांड की लीपापोती करने का गंभीर आरोप लगाया है। गौरतलब है कि सुशांत सिंह सुसाइड कांड को हुए लगभग डेढ़ माह से भी ज्यादा समय बीत गया है , लेकिन इस मामले में महाराष्ट्र पुलिस की कार्रवाई अब तक अटकाने और भटकाने की ही नजर आ रही है, जिस कारण इस मामले में अब बिहार पुलिस के बाद ईडी की भी एंट्री हो गई है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved