मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी बस उलझती ही जा रही है। वही CBI के सामने एक नया एंगल सामने आया है। रिया चक्रवर्ती और मिरांडा सुशी नाम के शख्स के बीच बातचीत सामने आई है जिसमें हैश/ गांजा का ज़िक्र है। और अब रिया और सुशांत की एक्स बिजनेस मैनेजर श्रुति मोदी के बीच की चैट सामने आई है। उसमे एक बड़ा खुलासा हुआ है।
इस चाट में रिया ने श्रुति मोदी को लिखा है कि “आज सुबह वो रो रहा था और उसने सिद्धू को भी घर जाने के लिए कहा है। वो कह रहा था कि तुम सब उसका इतना ख्याल रखते हो और समय पर उसे दवाई देते हो इसके बावजूद वो ठीक नहीं हो पा रहा है। रिया ने लिखा, उसे गांजा पूरी तरह से छोड़ना होगा और उसने कहा है कि वो कल से इसे पीना छोड़ चुका है।
वही पूर्व में मिली चैट में से एक चैट जो 25 नवंबर 2019 कि है उसमे रिया ने जया शाह को मैसेज में लिखा था- कॉफी,चाय या पानी में सिर्फ 4 बूंद डालो और उसे पीने दो…इसकी किक आने में 30 से 40 मिनट लगेगा. ये वो मैसेज हैं जिन्हें डिलीट किया गया है। अब इनके सामने आने के बाद सुशांत केस में नया मोड़ आता नजर आ रहा है। हालांकि बाद में रिया के वकील ने दावा किया है कि रिया ने जिंदगी में कभी भी ड्रग्स नहीं लिया और वो ब्लड टेस्ट के लिए तैयार ह।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved