मुंबई। सुशांत सिंह राजपूत के साथ इन दिनों कृति सैनन का नाम जोड़ा जा रहा है। दरअसल बीते दिनों सुशांत के फार्महाउस से उनके कुछ नोट्स मिलने की बात सामने आई है। इन नोट्स में सुशांत ने कृति के साथ वक्त बिताने की बात लिखी थी। अब सुशांत और कृति सैनन का एक पुराना वीडियो काफी वायरल हो रहा है।
https://www.instagram.com/p/CBkgH9UBY0K/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=loading&_ga=2.84635993.151756321.1599450968-280902427.1578654148
जब सुशांत ने समझा कृति सैनन का इशारा
सुशांत का यह वायरल वीडियो ‘राब्ता’ के ट्रेलर लॉन्च का है। इस वीडियो में सुशांत ने कृति को मीडिया के सामने ‘ऊप्स मोमेंट’ का शिकार होने से बचाया था। दरअसल कृति इवेंट में काफी शॉर्ट ड्रेस पहनकर पहुंची थीं। जब बैठने का नंबर आया तो उन्होंने सुशांत को इशारा किया। सुशांत कैमरे और कृति के बीच आ जाते हैं और कृति आराम से बैठ जाती हैं। यह वीडियो एक बार फिर से वायरल है और लोग सुशांत को जेंटलमेन बता रहे हैं।
कॉमन फ्रेंड का दावा, दोनों कर रहे थे डेटिंग
सुशांत की मौत के बाद उनके कई वीडियो वायरल हो चुके हैं। इस बीच उनकी कृति सैनन से बॉन्डिंग की खबरों के बाद ये वीडियो फिर से वायरल है। सुशांत की कॉमन फ्रेंड लीजा मलिक का दावा है कि दोनों डेटिंग कर रहे थे। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि वे भले ही इनकार करते रहे लेकिन सबको पता था कि उनके बीच कुछ है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved