img-fluid

सुशांत ने एक शॉर्ट में कम्पलीट किया था टाइटल सॉन्ग

July 10, 2020

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होने वाली हैं। फिल्म का ट्रेलर हाल ही में यूट्यूब पर रिलीज किया गया था। वहीं 10 जुलाई को फिल्म दिल बेचारा का टाइटल सॉन्ग भी रिलीज किया जाने वाला है। सोशल मीडिया पर आज सॉन्ग का टीजर रिलीज कर दिया गया है। वहीं सॉन्ग से जुड़ी कई दिलचस्प बातें भी सामने आई हैं। डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा ने खुलासा किया है कि इस सॉन्ग को एक शॉर्ट में कंप्लीट कर लिया गया था।
मुकेश छाबड़ा ने कहा-‘फिल्म का यह आखिरी गाना है, जिसे सुशांत सिंह राजपूत ने शूट किया था। फराह खान ने इस गाने को कोरियोग्राफ किया है और इसके लिए उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ मिलकर सिर्फ एक दिन की रिहर्सल की थी। पूरे गाने को एक शॉट में कंप्लीट किया गया था।’
खास बात ये है कि इस गाने को कोरियोग्राफ करने के लिए फराह खान ने कोई फीस नहीं ली थी। मुकेश छाबड़ा के अनुसार जब फराह को इसके लिए अप्रोच किया गया था तो वो एक मिनट में तैयार हो गई और कोई फीस भी नहीं ली। वहीं दिल बेचारा के टाइटल सॉन्ग के बारे में फराह ने कहा-‘ये गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। क्योंकि यह पहली बार था जब मैंने सुशांत को कोरियोग्राफ किया था। हम काफी समय से दोस्त थे, लेकिन कभी साथ काम करने का मौका नहीं मिला।’
फराह ने बताया कि वो इस सॉन्ग को एक शॉर्ट में शूट करना चाहती थी और वो ये जानती थी कि ये सुशांत ही कर सकते हैं। जब सुशांत ने सॉन्ग की आधी शूटिंग खत्म कर दी तो इसके बदले में फराह ने सुशांत को घर का बना खाना खिलाया था। फराह खान ने बताया कि एक दिन रिहर्सल की और दूसरे दिन आधे दिन में शूट खत्म कर दिया था।

Share:

काजोल ने थ्रोबैक तस्वीर शेयर कर बताया कि आखिर वह डिप्लोमेटिक क्यों नहीं हो सकतीं

Fri Jul 10 , 2020
बॉलीवुड की खूबसूरत अभिनेत्री काजोल आजकल कूल मूड में हैं। अभिनेत्री काजोल की हंसी और बेबाक अंदाज का भला कौन दीवाना नहीं है। बॉलीवुड में काजोल अपनी अद्भुत हंसी के लिए जानी जाती हैं। अभिनेत्री काजोल ने हाल में सोशल मीडिया पर अपनी एक तस्वीर शेयर की है, जिसने सबका ध्यान आकर्षित किया है। काजोल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved