img-fluid

‘सूर्यवंशी’ की हुई बंपर कमाई, फिल्म ने किया 150 करोड़ का आंकड़ा पार

November 15, 2021

मुंबई। ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) को रविवार की छुट्टी का जबरदस्त फायदा मिला। भारी संख्या में लोग सिनेमाघरों (Cinema House) की ओर उमड़े। रविवार के कलेक्शन ( Collection ) के साथ ही ‘सूर्यवंशी’ ने 150 करोड़ का आंकड़ा भी पार (150 crore mark also crossed) कर लिया है, जिसका इंतजार किया जा रहा था। फिल्म को रिलीज हुए 10 दिन हो चुके हैं लेकिन अभी इसकी रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। अब देखना होगा कि क्या ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) 200 करोड़ क्लब में शामिल हो सकती है या नहीं।



फिल्म ने शनिवार को 10.35 करोड़ रुपये का बिजनेस किया था। इस तरह नौ दिन में 137.84 करोड़ का कलेक्शन हो गया था। बॉक्स ऑफिस इंडिया वेबसाइट के मुताबिक, रविवार को फिल्म की कमाई में 40 फीसदी का इजाफा हुआ और 14 करोड़ का कलेक्शन किया। इस तरह 10 दिन में ‘सूर्यवंशी’ (Sooryavanshi) का कुल कलेक्शन करीब 151 से 152 करोड़ रहा।
फिल्म को गुजरात में सबसे अच्छा रिस्पॉन्स मिला और 3.50 करोड़ कमाए। रविवार के कलेक्शन ने फिल्म के 200 करोड़ क्लब में शामिल होने की उम्मीदें बढ़ा दीं। यह इस पर भी निर्भर करेगा कि मुंबई और दिल्ली-एनसीआर में फिल्म वीकडेज में कैसा प्रदर्शन करती है।
रोहित शेट्टी निर्देशित ‘सूर्यवंशी’(Sooryavanshi) पांच नवंबर को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म को समीक्षकों ने मिले-जुले रिएक्शन दिए। फिल्म में अक्षय कुमार वीर सूर्यवंशी की भूमिका में हैं जो कि एंटी टेररिस्ट स्कवॉड ऑफिसर है। 2018 में आई फिल्म ‘सिंबा’ में अक्षय ने कैमियो रोल किया था जिसके बाद ही रोहित शेट्टी ने यह संकेत दे दिया था कि अगली फिल्म में अक्षय कुमार होंगे। ‘सूर्यवंशी’ में अजय देवगन और रणवीर सिंह कैमियो रोल में दिखे। रोहित शेट्टी की यह फिल्म ‘सिंघम’ और ‘सिंबा’ की फ्रेंचाइजी है।

Share:

ग्रामीणों को मार रही महंगाई की डायन, कई जरूरी चीजों के दाम गांवों में शहरों से ज्‍यादा

Mon Nov 15 , 2021
देश में अक्टूबर महीने में महंगाई गांवों के मुकाबले शहरों में ज्यादा रही है, लेकिन बावजूद इसके गांवों में कई जरूरी चीजों के दाम शहरों के मुकाबले काफी ज्यादा हैं। इनमें खाने पीनी की चीजों से लेकर रोजमर्रा के इस्तेमाल की भी वस्तुएं शामिल हैं। साथ ही देश के कई राज्यों में राष्ट्रीय औसत से […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved