img-fluid

मेलबर्न में सूर्यकुमार यादव का कोहराम, तूफानी पारी से बड़ा रिकॉर्ड किया अपने नाम

November 06, 2022

नई दिल्ली: टी20 विश्व कप से पहले टीम इंडिया के जिस बल्लेबाज को लेकर सबसे ज्यादा उत्साह था और जिस पर सबसे ज्यादा नजरें थीं, उसने अपना जलवा दिखा ही दिया है. टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर रंग जमाते हुए सभी उम्मीदों और अनुमानों को सही साबित किया है.

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुश्किल परिस्थितियों में जोरदार पारी खेलकर अर्धशतक जमाने वाले सूर्या ने एक बार फिर टीम इंडिया को संभालते हुए जिम्बाब्वे के खिलाफ हैरतअंगेज पारी खेली और टूर्नामेंट में अपना तीसरा अर्धशतक ठोक दिया.

सूर्या ने सिर्फ 23 गेंदों में तूफानी अर्धशतक जमाते हुए भारत को 186 रन तक पहुंचाया. सूर्या ने सिर्फ 25 गेंदों में नाबाद 61 रन कूटे जिसमें 6 चौके और 4 छक्के शामिल थे. भारत ने 14वें ओवर तक सिर्फ 101 रन बनाए थे और 4 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन सूर्या ने अकेले दम पर भारत को इस स्थिति से बाहर निकालकर 186 रन तक पहुंचाया.


इतना ही नहीं, इस पारी के साथ ही सूर्या ने इस साल टी20 इंटरनेशनल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए. सूर्या ने सिर्फ 28 पारियों में 1026 रन बना लिए हैं, जिसमें औसत 44.60 और स्ट्राइक रेट 186 का है. उनसे पहले सिर्फ पाकिस्तान के मोहम्मद रिजवान ने एक साल में एक हजार से ज्यादा रन बनाए.

इस विश्व कप में सूर्यकुमार भारत की ओर से लगातार रन बरसा रहे हैं और विराट कोहली के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय हैं. सूर्या ने 5 पारियों में 225 रन बना लिए हैं, जिसमें 3 अर्धशतक शामिल हैं और उनका स्ट्राइक रेट 193.96 का है.

Share:

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भाजपा ने समाजवादी पार्टी को हराया

Sun Nov 6 , 2022
लखीमपुर खीरी (उत्तर प्रदेश) । भाजपा (BJP) ने लखीमपुर खीरी (Lakhimpur khiri) की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर (On Gola Gokarnnath Assembly Seat) हुए उपचुनाव में (In By-Election) समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) को 30,000 से अधिक मतों से (By More than 30,000 Votes) हराया (Defeated) । गोला गोकर्णनाथ सीट 2017 में बीजेपी ने जीती थी […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved