• img-fluid

    सूर्यकुमार यादव ने गुजरात के खिलाफ जड़ा IPL का पहला शतक, सचिन-जयसूर्या खास क्लब में बनाई जगह

  • May 13, 2023

    मुंबई (Mumbai)। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Explosive batsman Suryakumar Yadav) ने आईपीएल में अपना पहला शतक लगा दिया है। सूर्यकुमार ने शुक्रवार (12 मई) को गुजरात टाइटंस के खिलाफ वानखेड़े स्टेडियम में नाबाद 103 रन की पारी खेली। उन्होंने 49 की पारी में 11 चौके और छह छक्के लगाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 210.20 का रहा। सूर्यकुमार ने अपनी शतकीय पारी में कई कीर्तिमान स्थापित कर दिए।


    सूर्यकुमार आईपीएल में शतक लगाने वाले मुंबई इंडियंस के पांचवें बल्लेबाज हैं। वह महानतम बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर और श्रीलंका के पूर्व कप्तान सनथ जयसूर्या (Sachin Tendulkar and former Sri Lankan captain Sanath Jayasuriya) के साथ-साथ मुंबई इंडियंस के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा के खास क्लब में शामिल हो गए हैं। इन तीन दिग्गजों के अलावा वेस्टइंडीज के लेंडल सिमंस ने भी मुंबई इंडियंस के लिए शतक लगाया है।

     

    मुंबई के लिए शतक लगाने वाले खिलाड़ी

    बल्लेबाजरनखिलाफजगहसाल
    सनथ जयसूर्या114*चेन्नई सुपरकिंग्समुंबई2008
    रोहित शर्मा109*कोलकाता नाइटराइडर्सकोलकाता2012
    सूर्यकुमार यादव103*गुजरात टाइटंसमुंबई2023
    सचिन तेंदुलकर100*कोच्चि टस्कर्स केरलमुंबई2011
    लेंडल सिमंस100*पंजाब किंग्समोहाली2014

    ऋतुराज से भी आगे निकले सूर्यकुमार
    सूर्यकुमार गुजरात टाइटंस के खिलाफ शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। गुजरात के खिलाफ उनका ही उच्चतम स्कोर है। उन्होंने चेन्नई सुपरकिंग्स के ओपनर ऋतुराज गायकवाड़ के रन को पीछे छोड़ दिया है। ऋतुराज ने इसी साल अहमदाबाद में 92 रन की पारी खेली थी। राजस्थान रॉयल्स के जोस बटलर ने पिछले साल कोलकाता में 89 रन बनाए थे। वहीं, कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर ने इस सीजन में अहमदाबाद में 83 रन की पारी खेली थी।

    इस सीजन में लगा चौथा शतक
    सूर्यकुमार यादव आईपीएल के मौजूदा सीजन में शतक लगाने वाले चौथे बल्लेबाज हैं। उनसे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के हैरी ब्रूक, कोलकाता नाइटराइडर्स के वेंकटेश अय्यर और राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जायसवाल ने शतकीय पारी खेली है।

    Share:

    अब लाल नहीं बाजार में दिखेंगे काले टमाटर, किसान करेंगे लाखों की कमाई

    Sat May 13 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi) । टमाटर एक ऐसी सब्जी है जिसे भारतीय किचन में आप जरूर देखेंगे. किसी भी भारतीय घर में आप चले जाइए वहां बनने वाली हर सब्जी में आपको टमाटर पड़ा जरूर मिल जाएगा. टमाटर का इस्तेमाल चटनी में, चोखा में और तरह तरह के सूप में भी होता है. हालांकि, ये […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved