नई दिल्ली (New Delhi) । भारत और ऑस्ट्रेलिया (India and Australia) के बीच 5 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला गया। इस मैच में टीम इंडिया ने कंगारुओं को 2 विकेट से धूल चटाकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई। भारत की इस जीत के हीरो कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) रहे, जिन्होंने 209 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए 42 गेंदों पर 9 चौकों और 4 गगनचुंबी छक्कों की मदद से 80 रनों की धुआंधार पारी खेली। सूर्या को इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से भी सम्मानित किया गया। हालांकि मैच के बाद भारतीय कप्तान ने रिंकू सिंह (Rinku Singh) और ईशान किशन की जमकर तारीफ की। ईशान किशन ने सूर्या के साथ तीसरे विकेट के लिए 112 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की थी, वहीं रिंकू सिंह ने अपनी प्रतिभा का जौहर दिखाते हुए एक बार फिर मैच फिनिश किया था।
सूर्यकुमार यादव ने रिंकू सिंह को लेकर कहा ‘रिंकू को देखकर बहुत अच्छा लगा, स्थिति उसके लिए विशेष रूप से तैयार की गई थी। वह शांत और संयमित था, उसने मुझे थोड़ा शांत किया।’
सूर्यकुमार यादव ने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 230-235 रनों के स्कोर तक पहुंच सकती है, मगर भारतीय गेंदबाजों ने उन्हें इस स्कोर तक पहुंचने से रोका।
वह आगे बोले ‘लग रहा था कि वह 230-235 रन बना लेंगे मगर गेंदबाजों ने वास्तव में अच्छा प्रदर्शन किया। बस आनंद लें और खुद को एक्सप्रेस करें। हम फ्रेंचाइजी क्रिकेट में कई बार ऐसी स्थितियों में रहे हैं, बस ईशान से कहा कि वह खुद का आनंद लें। हमें पता था कि क्या होने वाला है। मैंने कप्तानी के बोझ को ड्रेसिंग रूम में छोड़ दिया। मैं अपनी बल्लेबाजी का आनंद लेने की कोशिश करता हूं। माहौल अद्भुत था, फैंस को धन्यवाद। यह देखकर बहुत अच्छा लगा कि लड़कों ने किस तरह धैर्य बनाये रखा।’
उन्होंने इसी के साथ कहा ‘लड़कों ने जिस तरह से खेला उससे बहुत खुश हूं। उनकी ऊर्जा से बहुत खुश हूं, हम दबाव में थे लेकिन जिस तरह से सभी ने प्रदर्शन किया वह अद्भुत था। यह एक प्राउड मूमेंट है। जब भी आप खेलते हैं, आप भारत का प्रतिनिधित्व करने के बारे में सोचते हैं लेकिन यहां आना और भारत की कप्तानी करना एक बड़ा क्षण है। सोचा था कि थोड़ी ओस होगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ। यह कोई बड़ा मैदान नहीं है और मुझे पता था कि बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा।’
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved