img-fluid

Suryakumar Yadav ने ध्वस्त किया ‘विराट’ रिकॉर्ड, पहली बार किसी भारतीय ने किया ये काम

January 11, 2023

नई दिल्ली: भारत के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने पिछले साल टी20 के कई बड़े रिकॉर्ड तोड़े. वो इस फॉर्मेट के नंबर वन बल्लेबाज बने थे. अब नये साल में सूर्यकुमार ने एक और नया कमाल कर दिया. उन्होंने ऐसा रिकॉर्ड अपने नाम किया है जो अब तक कोई और भारतीय बल्लेबाज नहीं कर पाया.

हाल में आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग जारी की गई. इस रैंकिंग में सूर्यकुमार पहले स्थान पर कायम हैं. हालांकि इस बार उनके रेटिंग अंक 908 हैं. सूर्या पहले ऐसे भारतीय बल्लेबाज हैं जिन्होंने टी20 रैंकिंग में 900 रेटिंग अंक हासिल किए हैं. इससे पहले विराट कोहली टी20 रैंकिंग में सबसे ज्यादा (897) अंक हासिल करने वाले भारतीय खिलाड़ी थे.


वहीं सूर्या दुनिया में ये कमाल करने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज डेविड मलान और ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरॉन फिंच 900 से ज्यादा रेटिंग अंक हासिल करने में कामयाब रहे हैं.

सूर्यकुमार ने हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ निर्णायक मुकाबले में शतक जमाया था. उन्होंने 51 गेंदों में 112 रन बनाए थे. उनकी इस पारी में सात चौके और 9 छक्के शामिल थे. सूर्यकुमार के कारण ही भारत अपने घर पर साख बचाने में कामयाब रहा था.

सूर्या भले ही टी20 में धमाल मचा रहे हो लेकिन अब भी वनडे फॉर्मेट में अपनी स्थाई जगह नहीं बना पाए हैं. शतकीय पारी खेलने के बावजूद सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे में मौका नहीं दिया गया था.

Share:

Google को नहीं मिली NCLAT से अंतरिम राहत, 936 करोड़ रुपये के जुर्माने का है मामला

Wed Jan 11 , 2023
नई दिल्ली: NCLAT यानी National Company Law Appellate Tribunal ने Google को उस पर भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) द्वारा लगाए गए 936.44 करोड़ रुपये के जुर्माने के मामले में अंतरिम राहत देने से इनकार कर दिया है. सीसीआई ने गूगल पर यह जुर्माना प्ले स्टोर पॉलिसीज (Play Store Policy) के संबंध में अपनी दबदबे वाली […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved