• img-fluid

    6.8 फीट के खिलाड़ी से भिड़े सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन के कारण मैच में हुई तीखी बहस

  • November 09, 2024

    डेस्क: भारत (India) के टी20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) आमतौर पर मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. किसी भी मैच के दौरान मैदान पर उनके चेहरे पर मुस्कान देखी जा सकती है. लेकिन साउथ अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ डरबन में हुए पहले टी20 मुकाबले में वह काफी गुस्स में दिखे. वह भारतीय टीम के विकेटकीपर संजू सैमसन (Sanju Samson) का बचाव करने के लिए 6.8 फीट के खिलाड़ी मार्को यॉन्सन (Marco Yonson) से अकेले भिड़ गए. लाइव मैच के दौरान दोनों के बीच जमकर बहस हो गई. मामले को गरमाता हुआ देखकर अंपायर्स को बीच-बचाव करने के लिए आना पड़ा.


    सूर्यकुमार यादव और मार्को यॉन्सन के बीच बहस की घटना दूसरी पारी के 15वें ओवर के दौरान घटी. दरअसल, सूर्यकुमार यादव ने डीप मिडविकेट से थ्रो किया, जिसे संजू सैमसन कलेक्ट करने आए. उन्हें पिच पर आकर बॉल कलेक्ट करता देख यान्सन नाराज हो गए. इसे लेकर उन्होंने शिकायत भी की. हालांकि, उन्होंने खुद भी गेंद पकड़ने में बाधा डाली थी, जिससे सैमसन खुश नहीं थे. सूर्यकुमार यादव ने उन्हें शिकायत करते देखा तो वह तुरंत यॉन्सन के पास जा पहुंचे और दोनों के बीच इस मामले लेकर तीखी बहस होने लगी.

    मामले को गंभीर होता देख स्क्वॉयर लेग पर खड़े अंपायर भागते हुए वहां पहुंचकर खिलाड़ियों को शांत कराने की कोशिश करने लगे. तब सूर्यकुमार यादव ने सैमसन का पक्ष रखते हुए उनका बचाव किया. 15वें ओवर में रवि बिश्नोई ने मार्को यॉन्सन का शिकार कर लिया. वह 8 गेंद में 12 रन बनाकर पंड्या के हाथों कैच आउट हो गए.

    Share:

    हे महामना... हे माननीयों..! आप दौड़ मत लगाइए... अपनी कलम दौड़ाइए...

    Sat Nov 9 , 2024
    आप अपने आपको नहीं पहचानते… आप न्याय के देवता हैं… आप न्याय की देवियां हैं… देश आज राष्ट्रीय विधि दिवस मना रहा है… यानी विधान की वंदना में दिन बिता रहा है… इंदौर सहित कई शहरों में आज न्याय की जागरूकता के लिए दौड़ लगाई और इस दौड़ में देश के जजों और न्यायमूर्तियों ने […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved