नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के उदीयमान बैटर सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) न्यूजीलैंड (NZ) के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में अलग अवतार में नजर आए. सूर्या का यह नया अवतार मैच फिनिशर वाला रहा. उन्होंने बेशक ख्याति के विपरीत बेहद धीमी पारी खेली लेकिन टीम इंडिया को जीत दिलाकर उन्होंने टीम के बाकी खिलाड़ियों के लिए मिसाल पेश की.
सूर्या कीवी टीम के खिलाफ निर्णायक टी20 में अपने नाम बड़ी उपलब्धि दर्ज कर सकते हैं. दाएं हाथ के बैटर सूर्यकुमार यादव ने न्यूजीलैंड के खिलाफ अभी तक 7 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले हैं.
सूर्या ने इस दौरान 151.16 के स्ट्राइक रेट से 260 रन बनाए हैं. वह कीवी टीम के खिलाफ टी20 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर की लिस्ट में 10वें नंबर पर काबिज हैं. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की सीरीज का तीसरा और निर्णायक टी20 मैच बुधवार को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
सूर्या इस मुकाबले में दो रन बनाकर कीवी टीम के दिग्गज बैटर ब्रैंडन मैकुलम का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं. मैकुलम ने भारत के खिलाफ टी20 में कुल 261 रन बनाए हैं. सूर्यकुमार यादव तीसरे टी20 में 52 रन की पारी खेलकर भारतीय टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली का रिकॉर्ड ध्वस्त कर देंगे. विराट ने कीवी टीम के खिलाफ फटाफट क्रिकेट में 311 रन बनाए हैं.
32 वर्षीय सूर्यकुमार यादव 62 रन की पारी खेलकर केएल राहुल और टिम सेइफर्ट को पीछे छोड़ सकते हैं. दोनों ने एक समान 322 रन बनाए हैं. रोहित शर्मा के नाम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड दर्ज हैं. रोहित ने कीवियों के खिलाफ 511 रन बनाए हैं जबकि कॉलिन मुनरो 426 रन बनाकर इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर हैं.
सूर्यकुमार के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो उन्होंने 47 मैचों में 3 शतकों के दम पर 1651 रन बनाए हैं. इसमें 13 फिफ्टी भी शामिल है. न्यूजीलैंड के खिलाफ इकाना स्टेडियम की पिच पर जहां बैटर के लिए रन बनाना मुश्किल था वहां सूर्या ने खूंटा गाड़े रखा. उन्होंने 26 गेंदों पर नाबाद 31 रन की मैच विनिंग पारी खेलकर खूब वाहवाही बटोरी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved