img-fluid

सूर्यकुमार यादव की ब्रॉन्ड वैल्यू में 200 फीसदी का इजाफा, उनके पास है कई महंगी कारों का कलेक्शन

November 14, 2022

नई दिल्‍ली । भले ही टीम इंडिया (Team India) टी-20 वर्ल्ड कप नहीं जीत पाई, लेकिन कुछ खिलाड़ियों का बल्ला इस सीरीज में खूब चला है, उनमें से एक सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) हैं. जिन्होंने अपने बल्ले से T20 वर्ल्ड कप में लोगों का दिल जीता. सूर्यकुमार यादव मैदान के बाहर भी धूम मचा रहे हैं. सूर्यकुमार यादव की ब्रॉन्ड वैल्यू (Suryakumar Yadav Brand Value) में 200 फीसदी का इजाफा हुआ है. पिछले कुछ महीनों से धमाल मचा रहे सूर्यकुमार की दुनिया में भारी मांग चल रही है. टैलेंट मैनजमेंट एजेंसी के मुताबिक सूर्यकुमार की मांग इस कदर बढ़ी है कि उनकी हर दिन की एंडोर्समेंट फीस में 200 फीसदी का इजाफा हुआ है.

एंडोर्समेंट से हर रोज की कमाई
सूर्यकुमार को 6 से 7 ब्रॉन्ड्स अपना नया ब्रॉन्ड एंबेसडर घोषित करने की तैयारी में जुटे हैं. इसमें बेवरेज, मोबाइल एक्सेसरीज, मीडिया और स्पोर्ट्स शामिल हैं. सूर्या आईपीएल से पहले हर दिन के लिए करीब 20 लाख रुपये चार्ज करते थे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अब उन्होंने हर रोज के लिए एंडोर्समेंट फीस बढ़ाकर 65 से 70 लाख रुपये कर दी है. सूर्या पहले चार ब्रॉन्ड एंडोर्स कर रहे थे, लेकिन अब इनकी संख्या बढ़कर 20 हो सकती है. इंडस्ट्री एक्सपर्ट के मुताबिक नए खिलाड़ी प्रतिदिन 25 से 50 लाख रुपये चार्ज करते हैं, जबकि सफल युवा क्रिकेटर 50 लाख से 1 करोड़ रुपये कमाते हैं.


कितनी है कुल संपत्ति
सूर्यकुमार यादव ने (Suryakumar Yadav) ने आईपीएल से करियर की शुरुआत की थी. तब उन्हें केवल 10 लाख रुपये मिलता था. जो 2022 में बढ़कर 8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, फिलहाल वह मुंबई इंडियंस से जुड़े हुए हैं. साल 2013 तक आईपीएल से सूर्यकुमार की आमदनी केवल 10 लाख रुपये थी. जो कि महीने के हिसाब करीब 80 हजार रुपये होता है. लेकिन अगर मौजूदा समय में कमाई का लेखा-जोखा निकाला जाए तो सूर्यकुमार यादव की कुल संपत्ति (Suryakumar Yadav net worth) 4 मिलियन डॉलर यानी करीब 32 करोड़ रुपये के आसपास है.

इन ब्रॉन्ड्स को करते हैं एंडोर्स
सूर्यकुमार फ्री हिट एंड ड्रीम 11 के ब्रांड एंबेसडर भी हैं, जो लोकप्रिय भारतीय फंतासी स्पोर्ट्स ऐप हैं. वह मैक्सिमा घड़ियों, सरीन स्पोर्ट्स, नीमन के जूते जैसे ब्रान्डों प्रमोशन भी करते हैं, जिनसे उन्हें मोटी कमाई होती है. सूर्यकुमार यादव के पास हाईस्पीड कारों का शानदार कलेक्शन (Surya Kumar Car Collection) हैं.

कार कलेक्शन
हाल ही में उन्होंने अपने कार कलेक्शन में Mercedes-Benz GLE Coupe को शामिल किया है. इसकी कीमत करीब 2.15 करोड़ रुपये है. उनके कार कलेक्शन में 15 लाख रुपये की कीमत वाली निसान जोंगा (Nissan Jonga), 90 लाख रुपये कीमत की रेंज रोवर वेलर (Range Rover Velar), मिनी कूपर एस ( MINI Cooper S) और 60 लाख रुपये कीमत की ऑडी ए6 (Audi A6) जैसी कारें हैं.

रैंकिंग में टॉप पर सूर्या
फिलहाल सूर्यकुमार यादव आईसीसी टी20 रैंकिंग में टॉप पर बरकरार हैं. सूर्यकुमार यादव ने टी20 विश्व कप में 193.96 की स्ट्राइक रेट से 239 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 68 रन रहा है.

Share:

Salman khan का भाई या Malaika का पति कहे जाने से आग बबूला हो जाते थे Arbaaz Khan

Mon Nov 14 , 2022
बॉलीवुड अभिनेता और डायरेक्टर अरबाज खान (Arbaaz Khan) का पूरा परिवार बॉलीवुड में सक्रिय है। अरबाज खान ने कहा है कि सलमान खान (Salman khan ) के भाई या मलाइका अरोड़ा के पति के रूप में पहचाने जाने से उन्हें कई बार परेशान और परेशान किया जाता है। अभिनेता ने यह भी कहा कि तब […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved