img-fluid

सूर्यकुमार ने जीता आशीष नेहरा ने दिल, रोहित-विराट से की तुलना

July 27, 2021

 

नई दिल्ली। श्रीलंका (Sri Lanka) सरजमीं पर अभी भारत (India) के युवा क्रिकेटर अपना दमखम दिखा रहे हैं. 3 मैचों की वनडे सीरीज 2-1 को भारतीय टीम पहले ही अपने नाम कर चुकी है और अब टी20 सीरीज (T20 Series) चल रही है. इस दौरे पर जिस खिलाड़ी ने सबसे अधिक प्रभावित किया, उसका नाम सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) है. पहली बार वनडे खेलने उतरे सूर्यकुमार ने ‘मैन ऑफ द सीरीज’ खिताब जीतकर सनसनी मचा दी है. टीम इंडिया (Team India) के नए स्टार ने टी-20 सीरीज के पहले मैच में अर्धशतक जड़कर अपने मजबूत इरादे जाहिर कर दिए. सूर्यकुमार ने अपने प्रदर्शन से भारत (India) के पूर्व तेज गेंदबाज आशीष नेहरा (Ashish Nehra) का दिल जीत लिया है. 

उन्होंने सूर्यकुमार की तारीफ करते हुए कहा कि वह विराट कोहली (Virat Kohli) और रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से कम नहीं हैं. आशीष नेहरा (Ashish Nehra) ने सूर्यकुमार यादव की काफी तारीफ की और कहा कि इंडियन टीम में उनकी अहमियत कप्तान विराट कोहली और ऋषभ पंत से कम नहीं है. आशीष नेहरा के मुताबिक सूर्यकुमार यादव ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में जिस तरह का प्रदर्शन किया उसे देखते हुए वो टीम इंडिया के लिए सबसे बड़े पॉजिटिव बनकर उभरे. उनके मुताबिक सूर्यकुमार यादव का फॉर्म में होना टीम इंडिया के लिए काफी शानदार है.

श्रीलंका के खिलाफ (India vs Sri Lanka) कोलंबो (Colombo) के आर प्रेमदासा स्टेडियम (R Premadasa Stadium) में खेले गए पहले टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने 38 रनों से जीत दर्ज की. इसी के साथ भारतीय टीम ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव और भुवनेश्वर कुमार. इस पूरे दौरे में युवा खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अपने प्रदर्शन से हर किसी को अपनी मुरीद बना लिया है.

सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने अब तक भारत के लिए 4 टी-20 मैच खेले हैं और इनकी तीन पारियों में उन्होंने 46.33 की औसत से 139 रन बनाए हैं. अब सूर्यकुमार भारत की तरफ से अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर की पहली तीन पारियों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसे में ये कहना गलत नहीं होगा की सूर्यकुमार टीम इंडिया के मध्यक्रम में एक शानदार खिलाड़ी के रूप में उभर रहे हैं.

Share:

Covaxin का उत्पादन नहीं बढ़ा, जुलाई तक नहीं लग पाएंगे 50 करोड़ टीके

Tue Jul 27 , 2021
नई दिल्ली। भारत का जुलाई अंत (end of July) तक 50 करोड़ से ज्यादा टीके (more than 50 crore vaccines) लगाने का लक्ष्य (Target) पूरा नहीं हो पाएगा। इसकी बड़ी वजह कोवैक्सीन निर्माता भारत बायोटेक (Covaxin Manufacturer Bharat Biotech) का पर्याप्त उत्पादन नहीं बढ़ा पाना है। दरअसल, मई में खुद सरकार ने जुलाई आखिर तक […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved