नई दिल्ली: सूर्यकुमार यादव को भारतीय वनडे टीम की प्लेइंग इलेवन में शामिल करने की बहस पर विराम लग गया है. भारतीय टीम मैनेजमेंट ने श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग इलेवन में शामिल कर लिया है. भारतीय टीम 3 मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से आगे है. इस कारण सारा दबाव विरोधी टीम श्रीलंका पर है. भारतीय टीम तीसरा वनडे जीतकर सीरीज में क्लीन स्वीप करना चाहेगी.
सूर्यकुमार यादव के अलावा वॉशिंगटन सुंदर को भी श्रीलंका के खिलाफ तीसरे वनडे मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है. दूसरी ओर, स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और युवा तेज गेंदबाज उमरान मलिक को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया गया है. इन दोनों खिलाड़ियों को रेस्ट दिया गया है. सूर्यकुमार यादव को सिर्फ एक मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में मौका मिला है या उन्हें लगातार मौके मिलेंगे? स्टार स्पोर्ट्स पर कॉमेंट्री कर रहे इरफान पठान ने इस सवाल पर कहा कि उन्हें लगातार मौका मिलना मुश्किल है.
भारतीय टीम सीरीज जीत चुकी है. इसलिए सूर्या को मौका दिया है. लेकिन मौजूदा टीम में जो कॉम्बिनेशन है, उसमें सूर्या को लगातार मौके के लिए इंतजार करना पड़ेगा. लेकिन हां, वे चाहेंगे कि उन्हें जो मौके मिले हैं, उन्हें दोनों हाथों से भुनाएं. सूर्या जिस बेहतरीन फॉर्म में हैं, उनसे खूबसूरत पारी की उम्मीद की जा सकती है.
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि पिछले कुछ दिनों से सूर्यकुमार के फैंस ने सोशल मीडिया पर हल्ला बोल रखा था. ये फैंस सूर्या को प्लेइंग इलेवन से बाहर रखने पर खुलकर गुस्सा जता रहे थे. कई लोगों का गुस्सा तो क्रिकेट में जाति भी ढूंढ़ने लगा था. हालांकि, फैक्ट यही कहते हैं कि सूर्या के वनडे मैचों के आंकड़े टी20 क्रिकेट के मुकाबले कमजोर हैं.
सूर्यकुमार ने 45 टी20 में 46 से अधिक की औसत और 180 की स्ट्राइक रेट से 1578 रन बनाए हैं. जबकि वनडे मैचों में उनका औसत 32 के ही करीब है. सूर्या ने 16 वनडे में 384 रन ही बना पाए हैं. सूर्या ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 3 शतक लगाए हैं. वनडे मैचों में वे अबतक एक भी शतक नहीं लगा सके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved