उज्जैन (Ujjain)। ग्रहों के राजा सूर्य (sun king of planets) 15 जून को मिथुन राशि (mithun raashi) में प्रवेश कर चुके हैं। मिथुन राशि में बुध पहले से विराजमान हैं, इसलिए सूर्य के गोचर करते ही बुधादित्य योग (Gemini) का निर्माण हुआ है। सूर्य अपनी वर्तमान स्थिति में 16 जुलाई 2024 तक विराजमान रहेंगे और उसके बाद मिथुन राशि से निकलकर कर्क राशि में गोचर करेंगे। आइए अब उन राशियों के बारे में जानते हैं जो उनके करियर पर नकारात्मक प्रभाव डालेगी।
कर्क राशि- सूर्य दूसरे भाव का स्वामी है और कर्क राशि के बारहवें भाव में मौजूद है। इस अवधि में कर्क राशि के जातकों का तनाव बढ़ सकता है और वे इस बात को लेकर परेशान हो सकते हैं। नौकरीपेशा करने वाले लोगों को असफलता मिल सकती है और उनके सामने ज्यादा अवसर नहीं होंगे। इसके साथ ही इस अवधि में परेशानी या काम का दबाव बढ़ने की भी संभावना है।
मकर राशि- सूर्य आठवें भाव का स्वामी है और मकर राशि के जातकों के छठे भाव में स्थित है। नौकरीपेशा जातकों के लिए नौकरी में परिवर्तन की संभावनाएं बन रही हैं। वे अपने जीवन में होने वाले कई बदलावों से खुश नहीं होंगे।
मीन राशि- सूर्य छठे भाव का स्वामी है और मीन राशि के जातकों के लिए चौथे भाव में मौजूद है। इस अवधि में खर्चों में वृद्धि हो सकती है। इस अवधि में अपने खर्चों को पूरा करने के लिए कर्ज लेने की नौबत आ सकती है। अपनी इच्छा के विपरीत नौकरी करनी पड़ सकती है। जातक कार्यस्थल पर परिस्थितियों से परेशान हो सकते हैं। नौकरी में काम का दबाव बढ़ सकता है, इसलिए जातक इसे लेकर थोड़े परेशान हो सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved