नई दिल्ली: केरल के वायनाड में भूस्खलन की विनाशकारी घटना के बाद अब इस पर आरोप-प्रत्यारोप का खेल शुरू हो गया है. इस प्राकृतिक आपदा में अब कम से कम 144 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. राज्यसभा में अमित शाह की ओर से केरल सरकार पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया तो लोकसभा में बीजेपी सांसद तेजस्वी सूर्या ने इसके लिए वोट बैंक की राजनीति और राहुल गांधी को जिम्मेदार बताया. राहुल का नाम लिए जाने पर लोकसभा में हंगामा शुरू हो गया और इस वजह से कार्यवाही को कुछ देर के लिए स्थगित करना पड़ गया.
भारतीय जनता पार्टी के सांसद तेजस्वी सूर्या की ओर से लोकसभा में वायनाड में भूस्खलन के लिए वोट बैंक की राजनीति के कारण अतिक्रमण को जिम्मेदार ठहराए जाने के बाद विपक्षी सांसद भड़क गए और हंगामा करने लग गए. इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही 10 मिनट के लिए स्थगित करनी पड़ी. बाद में जब सदन की कार्यवाही शुरू हुई तब कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने राहुल गांधी की आलोचना करने पर तेजस्वी सूर्या से माफी मांगने की बात कही. इस पर स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि सूर्या ने किसी सांसद पर आरोप नहीं लगाया है.
अपने भाषण में, सांसद सूर्या ने आरोप लगाते हुए कहा कि केरल के वन मंत्री के. राजू ने 2021 में कहा था कि केरल विधानसभा ने ‘स्वीकार किया’ कि ‘धार्मिक संगठनों के दबाव’ के कारण भूस्खलन के संभावित क्षेत्रों से अतिक्रमण नहीं हटाया जा सका. यही नहीं सूर्या ने संसद में इस मुद्दे को न उठाने के लिए वायनाड के पूर्व सांसद राहुल गांधी को भी जिम्मेदार ठहराया.
कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करते हुए तेजस्वी सूर्या ने कहा, “राहुल गांधी पिछले 1800 दिनों तक वायनाड से लोकसभा सांसद रहे, लेकिन इस दौरान उन्होंने विधानसभा और संसद में एक बार भी भूस्खलन और बाढ़ का मुद्दा नहीं उठाया.” उन्होंने यह भी कहा, “साल 2020 में केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने वायनाड में भूस्खलन संभावित क्षेत्रों से 4,000 परिवारों को स्थानांतरित करने की सलाह दी थी. लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. वायनाड का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद ने आज तक इस मुद्दे को उठाया भी नहीं. विधानसभा में केरल के वन मंत्री ने स्वीकार किया कि वे अवैध अतिक्रमण को हटाने में असमर्थ हैं क्योंकि उन पर विभिन्न धार्मिक संगठनों का दबाव था.”
इससे पहले वायनाड भूस्खलन पर लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा, “वायनाड में बहुत बड़ी त्रासदी हुई है. सेना वहां अच्छा काम कर रही है. मुझे लगता है कि यह बेहद अहम है कि हम वायनाड के लोगों का समर्थन करें और मैं सरकार से वायनाड के लोगों की मदद करने का अनुरोध करता हूं.” उन्होंने आगे कहा, “यह दूसरी बार है जब यहां पर यह त्रासदी हुई, इससे पहले 5 साल पहले भी हुई थी. यह स्पष्ट है कि इस क्षेत्र में एक पारिस्थितिक मुद्दा है, इसलिए इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए और जो भी हाई-टेक समाधान सामने लाया जा सकता है, वह अच्छा होगा.”
इस बीच केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने वायनाड भूस्खलन पर कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्थिति की लगातार निगरानी कर रहे हैं और उनके निर्देश पर राज्य मंत्री जार्ज कुरियन स्थिति का जायजा लेने के लिए कल सोमवार को ही प्रभावित क्षेत्र में पहुंच गए. वह वहां की ताजा स्थिति के बारे में पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को लगातार जानकारी दे रहे हैं. उन्होंने यह भी बताया कि गृह मंत्री शाह की कल ही केरल के सीएम पिनराई विजयन से बातचीत हुई थी. पीएम मोदी पहले ही सीएम विजयन से बात करके उन्हें केंद्र की ओर से हर संभव मदद का आश्वासन दे चुके हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved