img-fluid

प्रदेश के 21 फ्लाइओवर के लिए इसी माह शुरू होगा सर्वे

January 02, 2023

  • केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत प्रदेश के 10 जिलों में बनाए जाएंगे फ्लाइओवर

भोपाल। केंद्र सरकार की सेतु बंधन योजना के तहत प्रदेश के 10 जिलों भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, सागर, जबलपुर, रतलाम, खंडवा, धार, टीकमगढ़ और विदिशा में प्रस्तावित 21 फ्लाईओवरों के लिए जनवरी में सर्वे की शुरुआत की जाएगी। मध्य प्रदेश रोड डेवलपमेंट कारपोरेशन (एमपीआरडीसी) के संभागीय प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव ने बताया कि इस कार्य के लिए चेन्नई की एलएनटी इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग लिमिटेड को 3.59 करोड़ रुपये में जिम्मेदारी दी है। कंपनी प्रस्तावित स्थलों का जायजा लेकर फ्लाईओवर निर्माण की संभावनाएं देखेगी। इसके बाद इनकी डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट तैयार करने का काम शुरू होगा। वर्ष 2025 तक इन फ्लाईओवरों के निर्माण का लक्ष्य तय किया गया है। कंपनी को गत 16 दिसंबर को कार्य स्वीकृति पत्र जारी कर दिया गया है। फ्लाईओवरों का निर्माण 850 करोड़ रुपये की लागत से किया जाना है।

इन शहरों में बनने हैं फ्लाईओवर

  • भोपाल: भोपाल हाट से छह नंबर बस स्टाप तक 540 मीटर फोरलेन, आइएसबीटी से रचना नगर 800 मीटर फोरलेन, अयोध्या बाइपास से करोंद तक 750 मीटर सिक्स लेन।
  • इंदौर: देवास नाका चौराहा पर 600 मीटर लंबा, सत्य साईं चौराहा पर 590 मीटर, मरीमाता चौराहा पर 600 मीटर, आइटी चौराहा पर 595, मूसाखेड़ी चौराहा पर 590 मीटर।
  • ग्वालियर: पुराने आमखो बस स्टैंड से गोरखी महराज बाड़ा तक 1000 मीटर, हजारी चौराहा से चार शहर का नाका तक 1025 मीटर।
  • सागर: सागर बाइपास रोड पर 620 मीटर, सिविल लाइंस से मकरोनिया रोड तक 650 मीटर, पीली कोठी से नगर निगम कार्यालय तक 415 मीटर और सोनार नदी से गड़ेरी नदी तक 700 मीटर।
  • जबलपुर: जबलपुर-मंडला रोड पर पेंटानिका चौराहे के पास 800 मीटर, आधारताल चौक से सुहागी महाराजपुरा तक 750 मीटर।
  • रतलाम: रतलाम-बंजलिस-सेजावता रोड पर 700 मीटर।
  • खंडवा: गणेश गोशाला चौराहा पर 600 मीटर।
  • धार: इंडोरामा चौराहा पर 600 मीटर।
  • तरपुर: आकाशवाणी तिराहा से महोबा रोड तिराहा तक 1800 मीटर।
  • विदिशा: बंटीनगर से अहिंसानगर तक 800 मीटर फोरलेन।

Share:

नया साल लेकर आया ठंड

Mon Jan 2 , 2023
जनवरी के दूसरे हफ्ते में जबरदस्त वेस्टर्न डिस्टरबेंस भोपाल। नए साल की दस्तक के साथ ही प्रदेश में मौसम का मिजाज भी बदल गया। नए साल का आगाज ठंड के साथ हुआ। मौसम विभाग के अनुसार, भोपाल में एक बार फिर से कड़ाके की ठंड पड़ेगी। आज से तापमान में गिरावट होगी, जिसके बाद जिले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved