img-fluid

राऊ सहित घोषित 39 सीटों पर भी होगा सर्वे, बदल सकती है टिकटें

August 21, 2023


आज से लेंगे मैदानी रिपोर्ट – समाज के हर तबके से मिलेंगे गुजराती विधायक, 7 दिन का कार्यक्रम तय – बैठकें भी ली
इंदौर।  दिल्ली दरबार ने मध्यप्रदेश चुनाव की बागडोर अपने हाथ में ले रखी है, जिसके चलते प्रदेश की सभी सीटों पर बाहरी विधायकों से सर्वे करवाया जा रहा है। गुजरात के विधायकों की टीम भी कल इंदौर पहुंच गई और बैठकों के साथ आज से मैदानी रिपोर्ट लेना शुरू कर दी। लगातार 7 दिन तक ये सर्वे चलेगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस सर्वे में राऊ सहित घोषित की 39 सीटों को भी शामिल किया गया है।


कल भोपाल आए भाजपा के गृहमंत्री अमित शाह ने रिपोर्ट कार्ड जारी करने के साथ कार्य समिति की बैठक में दो टूक कहा कि अंतिम समय में भी टिकट बदल सकता है। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों अग्निबाण ने भी 39 सीटों की घोषणा के साथ यह कहा था कि जरूरी नहीं है कि ये सभी टिकट चुनाव होने तक यथावत रहें। अगर जरूरी हुआ तो दिल्ली दरबार कुछ टिकटें बदल भी सकता है और यही कारण है कि इन घोषित 39 सीटों पर भी अन्य सीटों के साथ ये सर्वे कराया जा रहा है, जिसमें इंदौर की राऊ विधानसभा सीट भी शामिल है, जहां पर पिछले दिनों भाजपा ने मधु वर्मा को अपना उम्मीदवार घोषित किया है। गुजरात से आई विधायकों की टीम, जिसमें हार्दिक पटेल सहित अन्य शामिल हैं, उन्होंने कल से ही पार्टी के नेताओं-कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें शुरू कर दी और जिले की सभी 9 सीटों का मैदानी फीडबैक लिया जा रहा है और समाज के हर तबके से ये विधायक चर्चा करेंगे, जिसमें ठेले, ऑटो, खोमचे वालों से लेकर अपने अन्य सहयोगी दलों, मीडिया सहित अन्य प्रोफेशन से जुड़े लोगों से भी मिलेंगे। विधानसभाओं की कोर कमेटी बैठक भी इन विधायकों ने ली है और 7 दिन का इनका पूरा कार्यक्रम भी घोषित हो गया है। एक जिम्मा इन विधायकों को यह भी दिया गया है कि वे विपक्ष के नेताओं से भी चर्चा करें और उन्हें पार्टी में शामिल करवाने का प्रयास भी करें। सुबह से देर रात तक इन गुजराती विधायकों की बैठक और मैदानी सर्वे जारी रहेगा और इनके द्वारा दी जाने वाली रिपोर्ट के आधार पर ही अंतिम रूप से टिकटों का निर्धारण किया जाएगा।

Share:

मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा के ऑफिस आकर बाबा बागेश्वर धाम ने लोगों को किया संबोधित

Mon Aug 21 , 2023
पूरे देश में चर्चा का विषय रहने वाले कथावाचक बाबा बागेश्वर धाम (Baba Bageshwar Dham) सरकार मोटिवेशनल स्पीकर डॉ विवेक बिंद्रा (Motivational Speaker Dr. Vivek Bindra) के ऑफिस “बड़ा बिजनेस प्राइवेट लिमिटेड” पहुंचे। जहां उन्होंने बड़ा बिजनेस के ऑफिस स्टाफ समेत उनके परिवार के सदस्यों को भी संबोधित करते हुए उनका मार्गदर्शन किया। इस कार्यक्रम […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved