संभल। उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि मंदिर (Kalki Temple) में आज (शनिवार) भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग (ASI) की टीम सर्वे करने वाली है. इससे पहले इलाके में तैनात पुलिस के जवान अलर्ट मोड पर आ गए हैं. संभल समेत अन्य जिलों में लगातार मंदिर मिल रहे हैं, तो वहीं संभल में कुंओं की भी जांच की जा रही है. इसी क्रम में प्राचीन कल्कि मंदिर में स्थित कूप में भी सर्चिंग की जाएगी. एएसआई की टीम फोर्स के साथ कूप पर पुहंचेगी.
संभल का कल्कि मंदिर सबसे प्राचीन और भव्य मंदिर है, जिसमें आज भी पूजापाठ होती है. इसका प्राचीन कूप किस जगह है इसे सर्च किया जाएगा. प्रशासन फोर्स के साथ वहां जाएगा. बता दें कि शुक्रवार को एएसआई की चार सदस्यीय टीम ने सुबह पांच बजे से दोपहर 3.20 बजे तक आठ घंटे तक 46 साल से बंद मिले खग्गू सराय के शिव मंदिर का सर्वेक्षण किया था. इसके अलावे चतुर्मुख कूप, मोक्ष कूप, धर्म कूप सहित 19 कुओं और भद्रक आश्रम, स्वर्गदीप और चक्रपाणि सहित पांच तीर्थ स्थलों का भी सर्वेक्षण किया था.
गौरतलब है कि, संभल में बिजली चोरों के खिलाफ कार्रवाई करते समय 46 साल पुराना शिव मंदिर मिला था, जिसकी साफ सफाई के बाद पूजा शुरू की गई थी. उसी के बाद से लगातार प्रशासन एक्शन मोड में है और संभल में कई मंदिर की जांच की जा रही है. एएसआई की जांच में नए-नए खुलासे हो रहे हैं इसी क्रम में कल्कि मंदिर में कूप की जांच की जाने वाली है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved