• img-fluid

    25 फरवरी के बाद कभी भी आ सकती है सर्वेक्षण टीम

  • February 16, 2021

    भोपाल। स्वच्छता सर्वेक्षण के लिए निगम का अमला दिन-रात तैयारियों में जुटा है। अब 25 फरवरी के बाद किसी भी दिन सर्वेक्षण के लिए टीम के सदस्य यहां आ सकते हैं। नदी-नालों के हिस्सों के साथ-साथ सुविधाघरों को भी बेहतर बनाया जा चुका है और वहां सभी प्रकार की मूलभूत सुविधाएं भी दी गई हैं। शहर में सफाई के दो दौर नियमित रूप से चल रहे हैं, सुबह और शाम, देर रात तक। सफाई के काम में लापरवाही नहीं करने की हिदायतें अफसरों को दी जा रही हैं। नगर निगम के अफसर शहर में कराए गए कार्यों के साथ-साथ नदी-नालों के आसपास किए गए कार्यों और सुविधाघरों के डॉक्यूमेंट तैयार करने में जुटे हैं। इसके लिए एक अलग टीम काम में जुटी है। अफसरों के निर्देशन में अब तक किए गए कार्यों की पूरी रिपोर्ट तैयार की जा रही है, जो सर्वेक्षण टीम के सदस्यों को यहां आने पर सौंपी जाएगी। सुविधाघरों को चकाचक करने के साथ-साथ महिलाओं के लिए सी कुंज टॉयलेट बनाने का काम भी तेजी से चल रहा है। प्रयोग के बतौर निगम ने पलासिया क्षेत्र में ऐसा ही एक टॉयलेट बनाया है। अधिकारियों के मुताबिक अब निगम की तैयारियों का अंतिम दौर चल रहा है। 25 फरवरी के बाद सर्वेक्षण टीम के सदस्य किसी भी दिन यहां दौरे के लिए पहुंच सकते हैं। हालांकि इससे पहले भी टीम के सदस्यों के आने की सूचना निगम अफसरों को नहीं दी जाती रही है और सदस्य अपने स्तर पर ही शहर की व्यवस्थाएं जांचने निकल पड़ते रहे हैं।

    Share:

    Indian Air Force ने बनाया पहला कैनाइन दस्ता, करेगा Air Base की रखवाली

    Tue Feb 16 , 2021
    नई दिल्ली । ​​भारतीय वायुसेना ने ​हवाई अड्डे के रनवे पर उड़ानों की आवाजाही में दिक्कत पैदा करने वाले पक्षियों और जानवरों को खदेड़ने के लिए पहली बार कैनाइन दस्ता बनाया है। इसमें देशी नस्ल के 4 ​मुधोल हाउंड पिल्लों को शामिल किया गया है। कर्नाटक के बागलकोट जिले में कैनाइन रिसर्च एंड इंफॉर्मेशन सेंटर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved