• img-fluid

    ज्ञानवापी मामले में सर्वे रिपोर्ट लीक, हिंदू पक्ष ने झाड़ा पल्ला, आज कोर्ट में दर्ज करेंगे शिकायत

    May 31, 2022

    लखनऊ । ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Case) पर सोमवार को बंद लिफाफे में सर्वे रिपोर्ट और वीडियो (Survey Reports and Videos) सौंपे गए थे। रिपोर्ट सौंपे जाने के कुछ देर बाद ही रिपोर्ट लीक लीक हो गई और सर्वे के वीडियो वायरल (video viral) हो गए। ये लिफाफे हिंदू पक्ष को सौंपे गए हैं। हालांकि, हिंदू पक्ष ने इससे पल्ला झाड़ लिया है।

    हिंदू पक्ष के वकील का कहना है कि हमलोगों ने अभी तक सर्वे रिपोर्ट को खोला भी नहीं है और ये टीवी पर चलने लगी है। हमारे पास सर्वे रिपोर्ट के लिफाफे सीलबंद रखे हुए हैं। उन्होंने इसके साथ ही सीलबंद लिफाफे भी दिखाएं। उन्होंने कहा कि वीडियो कहां से लीक किया गया है, ये पता लगाना है। साथ ही उन्होंने कहा कि वीडियो लीक होने के मामले में मंगलवार को कोर्ट में शिकायत की जाएगी। उन्होंने कहा कि कोर्ट को वीडियो लीक करने वाले की जिम्मेदारी तय करनी होगी।


    ज्ञानवापी मामला में 4 जुलाई को अगली सुनवाई
    वहीं, इससे पहले ज्ञानवापी मामले पर सोमवार को सुनवाई के बाद अगली तारीख 4 जुलाई दी गई है। मामले की सुनवाई करने के औचित्य के मुद्दे पर सोमवार को भी मुस्लिम पक्ष की जिरह पूरी नहीं हो पाई। हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन ने मीडिया को बताया कि जिला न्यायाधीश एके विश्वेश की अदालत में मामले की सुनवाई करने के औचित्य संबंधी याचिका पर मुस्लिम पक्ष की जिरह आज भी जारी रही और उसके मुकम्मल होने से पहले ही अदालत का समय समाप्त हो गया, जिसके बाद अदालत ने कहा कि वह अब इस मामले को एक जून से शुरू होने वाली गर्मियों की छुट्टी के बाद चार जुलाई को सुनेगी।

    इससे पहले शुक्रवार को मुस्लिम पक्ष ने अपनी दलीलें अदालत में रखनी शुरू की थीं, जो आज भी जारी रहीं। जैन ने बताया कि अदालत ने स्पष्ट कर दिया है कि परिसर की वीडियोग्राफी सर्वे की रिपोर्ट मामले के सभी पक्षों को उपलब्ध कराई जाएगी, मगर इसके लिए क्या शर्ते होंगी वह अदालत ही बताएगी।

    Share:

    CM ममता बनर्जी ने खोया आपा, गुस्से में अधिकारी से कहा ... तो मैं तमाचा मार देती'

    Tue May 31 , 2022
    कोलकाता। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) कई मौकों पर अपना आपा खोती (loses one’s temper) देखी गई हैं. उनके तल्ख तेवर कई बार चर्चा का विषय रहे हैं. एक बार फिर ममता बनर्जी का गुस्सा सातवें आसमान पर (Anger on seventh heaven) पहुंचा है. इस बार उनका गुस्सा एक जिलाधिकारी पर फूटा है […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved