• img-fluid

    सर्वेः UP में गैर मान्यता प्राप्त मदरसों की भरमार, अब तक 22 जिलों में 535 मिले

  • September 22, 2022

    प्रयागराज। मदरसों (madrasas) की दशा सुधारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार (Government of Uttar Pradesh) ने सर्वे शुरू कराया है। सर्वे अभी चल रहा है। स्थिति यह है कि प्रदेश के 22 जिलों में अब तक हुए तकरीबन चार हजार मदरसों के सर्वे में ही 535 ऐसे मिले हैं, जो बिना मान्यता के संचालित हो रहे हैं। सर्वे के दौरान कई जिलों में इस तरह के मदरसे भी सामने आए, जिनके बारे में विभाग को कुछ पता ही नहीं है। इन मदरसों को कहां से और कितना फंड मिल रहा है, इस बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। सर्वे अभी पांच अक्तूबर तक चलेगा, ऐसे में अफसर पूरी जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की बात कह रहे हैं।

    कई जगह नहीं दे रहे दस्तावेज कानपुर (Kanpur) में तमाम जगह जांच टीम को दस्तावेज ही नहीं दिए गए। वहीं, सहारनपुर में फंडिंग की स्पष्ट जानकारी न देने पर नौ मदरसों का फंड रोक दिया गया है। प्रयागराज (Prayagraj) में बीते 10 दिनों में हुए 70 मदरसों के सर्वे में 25 ऐसे मिले हैं, जो बगैर मान्यता के संचालित हो रहे हैं। इन मदरसों में जब अल्पसंख्यक कल्याण विभाग (welfare department) की टीम गई तो बताया गया कि यहां दीनी तालीम दी जा रही है। फंडिंग के बारे में स्पष्ट जानकारी नहीं दी गई। पीलीभीत के 220 में से आठ मदरसों की मान्यता से जुड़ी जांच वाराणसी ट्रस्ट (Probe Varanasi Trust) से चल रही थी। इसमें छह को क्लीन चिट मिल चुकी है।



    11 बिंदुओं पर हो रहा है सर्वे
    सर्वे 11 बिंदुओं पर हो रहा है। मदरसा कितना पुराना, किस संस्था से संचालित है, अपना भवन है या फिर किराये का, पाठ्यक्रम क्या है, आधुनिक सुविधाओं की स्थिति, मदरसे से कौन-कौन लोग जुड़े हैं, वित्तीय प्रबंधन कैसे हो रहा है आदि।

    2017 से मदरसा बोर्ड ने नहीं दी मान्यता
    उत्तर प्रदेश मदरसा बोर्ड (madrasa board) ने वर्ष 2017 से मान्यता देना बंद कर दिया है। सर्वे के दौरान कई मदरसा संचालकों ने अफसरों को मान्यता न होने की यही वजह बताई। प्रबंधकों का कहना है कि सभी दस्तावेज देने के बाद भी मान्यता नहीं मिली है। ऐसे में वह दीनी तालीम देने के लिए मदरसा संचालित कर रहे हैं।

    सर्वे का ब्योरा
    शासन के निर्देश पर मदरसों का सर्वे किया जा रहा है। सर्वे के दौरान ज्यादातर लोग स्थानीय स्तर पर फंड मिलने की बात कह रहे हैं। फंड कहां से और कितना मिला, इसकी जानकारी नहीं दे रहे हैं। -कृष्ण मुरारी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, प्रयागराज

    सर्वे होगा- 05 अक्तूबर तक
    एडीएम डीएम को रिपोर्ट भेजेंगे- 15 अक्तूबर तक
    डीएम शासन को रिपोर्ट भेजेंगे- 25 अक्तूबर

    Share:

    पूर्व PM इमरान खान ने की PM मोदी की जमकर तारीफ, भ्रष्टाचार को लेकर नवाज को घेरा

    Thu Sep 22 , 2022
    इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Former Prime Minister of Pakistan Imran Khan) ने भ्रष्टाचार के मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की एक बार फिर जमकर तारीफ (Praise) की है। आपको बता दें कि सोशल मीडिया में वायरल हो रहे एक एक वीडियो में उन्हें पाकिस्तान मुस्लिम लीग (एन) सुप्रीमो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved