• img-fluid

    बाणगंगा की वैकल्पिक रोडों के बाधकों का सर्वे

  • April 28, 2023

    – MR-4 भंडारी ब्रिज से बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग

    – RW-1 बाणगंगा ब्रिज से एमआर-10 आईएसबीटी

    इंदौर। शहर की दो प्रमुख सडक़ों का काम बाधाओं के कारण अटका पड़ा है। निगमायुक्त (Corporation Commissioner) के निर्देश के बाद अब नगर निगम की टीमें एमआर-4 सडक़ और आरडब्ल्यू-1 में बाधक औद्योगिक इकाइयों और निजी जमीन का सर्वे करेंगी। कई जगह फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं, जिसको लेकर एकेवीएन और अन्य विभागों से जानकारी ली जाएगी।


    नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक भंडारी ब्रिज के नीचे से बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग (Banganga Railway Crossing) तक एमआर-4 सडक़ के लिए काम शुरू होगा। यह प्लानिंग कई दिनों से है, लेकिन बाधाओं के कारण काम अटका पड़ा है। मार्ग में कई जगह फैक्ट्रियां संचालित हो रही हैं और कई जगह निजी जमीनें हैं, जिसके चलते निगम अधिकारी इस प्रोजेक्ट पर फिलहाल चुप्पी साधे हुए थे। कल निगमायुक्त हर्षिका सिंह ने उक्त क्षेत्र का दौरा किया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि बाधक फैक्ट्रियों और निजी जमीनों का सर्वे कर पूरी रिपोर्ट तैयार की जाए। उसी के आधार पर संबंधित विभागों से चर्चा की जाएगी। इसी प्रकार बाणगंगा रेलवे क्रॉसिंग से आईएसबीटी एमआर-10 तक निर्माणाधीन आरडब्ल्यू-1 सडक़ के लिए भी बाधाएं चिह्नित करने को कहा गया है। उक्त सडक़ में भी कई जगह फैक्ट्रियां और बड़े निर्माण बाधक बने हुए हैं। दोनों सडक़ें प्रमुख सडक़ों में शामिल हैं। इसी सप्ताह से निगम की टीमें जनकार्य विभाग के अफसरों के साथ मिलकर सर्वे का काम शुरू करेंगी। सर्वे में इस बात का पता लगाया जाएगा कि फैक्ट्रियों को कितनी जमीनें आवंटित की गई हैं और निजी जमीनें कितनी हैं तथा उनके कितने हिस्से सडक़ की जद में आ रहे हैं।

    Share:

    जमीन कारोबारी के दफ्तर में घुसकर रिवाल्वर अड़ाकर जमीन के सौदे पर करवाए हस्ताक्षर

    Fri Apr 28 , 2023
    पुलिस में लिखित शिकायत, देर रात हुआ सेटलमेंट, साइन करवाए पेपर वापस किए इन्दौर।  भूमाफिया (land mafia) और जमीन के जादूगरों से तो हजारों भूखंड (plots) पीडि़त परेशान रहे ही हैं। दूसरी तरफ कीमतें एकाएक बढ़ जाने के चलते खुलेआम गुंडागर्दी (hooliganism) भी होने लगी है। कल रात जमीन कारोबारी अनिल डोसी (businessman Anil Dosi) […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved