इंदौर। सुभाष मार्ग (Subhash marg) की सडक़ (road) के सर्वे का काम नगर निगम (Nagar Nigam Indore) ने पूरा कर लिया है और इसकी रिपोर्ट निगमायुक्त भेज दी गई है, जिसमें जिंसी से लेकर रामबाग तक सके हिस्सों में दोनों छोर पर 304 छोटी-बड़ी बाधाएं हैं। अब अधिकारियों के निर्देश के बाद संबंधितों को नोटिस देने की कार्रवाई शुरू होगी।
नगर निगम द्वारा बड़ा गणपति से कृष्णपुरा की सडक़ का निर्माण कार्य अलग-अलग हिस्सों में तेजी से किया जा रहा है। इसी के साथ अब जिंसी से सुभाष मार्ग होते हुए नगर निगम रामबाग तक 100 फीट चौड़ी सडक़ बनाने की कवायद भी शुरू हो गई है। इसी के चलते पिछले दिनों स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अफसरों ने सुभाष मार्ग की सडक़ का सर्वे शुरू किया था। दो दिन पहले यह सर्वे पूरा हो चुका है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के कार्यपालन यंत्री डीआर लोधी के मुताबिक सर्वे रिपोर्ट निगमायुक्त प्रतिभा पाल को भेजी गई है। अब आला अधिकारियों के निर्देश मिलने के बाद निगम द्वारा कार्रवाई शुरू की जाएगी। ज्ञातव्य है कि सुभाष मार्ग की सडक़ 80 फीट बनाने की मांग को लेकर रहवासी पिछले दिनों प्रशासन के आला अफसरों के साथ राजनेताओं से मिलने गए थे और अपनी पीड़ा व्यक्त की थी। निगम द्वारा सडक़ को लेकर जो सर्वे किया गया है उसमें धर्मस्थलों को चिह्नित नहीं किया गया है। अधिकारियों के मुताबिक फिर भी 15 से 20 धर्मस्थलों के हिस्से सडक़ में बाधक रहेंगे, जिनके मामले में बाद में क्षेत्रीय रहवासियों को साथ लेकर चर्चा की जाएगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved