• img-fluid

    12 नवंबर को तीसरी से 10वीं के विद्यार्थियों का सर्वे

  • November 11, 2021

    • राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए कक्षा तीन से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों को हाजिर होने को कहा

    भोपाल। 12 नवंबर को लोक शिक्षण संचालनालय (Directorate of Public Instruction) ने राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वे के लिए कक्षा तीन से कक्षा 10वीं तक के विद्यार्थियों को हाजिर होने को कहा है। कई निजी स्कूल (Private School) अभी तक खुल नहीं रहे थे लेकिन सर्वे की वजह से 9 अक्टूबर से स्कूलों को खोल दिया गया है। विद्यार्थियों को भी अभिभावकों की सहमति और 50 फीसदी उपस्थिति के साथ बुलाया गया है, ताकि वे सर्वे में शामिल हो सकें। सर्वे से जुड़ी तैयारी विभाग ने कर ली है। शासन ने साफ किया है कि मप्र शिक्षा बोर्ड अथवा सीबीएसई से संबद्ध सभी स्कूल 12 नवंबर को अनिवार्य रूप से खुलेंगे। सुबह 7 बजे शाला में सभी स्टाफ की उपस्थिति हो जाए। सर्वे में शामिल होने वाले विद्यार्थियों (Students) को पूर्व सूचना दी जाए ताकि सर्वे के दिन निर्धारित समय से पूर्व वे हाजिर हो जाए।


    अन्य गतिविधियां न हो
    विभाग ने साफ किया है कि स्कूल प्रबंधन ध्यान रखे कि सर्वे के दौरान विद्यालय में सांस्कृतिक, साहित्यिक, वार्षिक उत्सव अथवा अन्य किसी तरह की गतिविधि का संचालन न किया जाए। इसके अलावा सर्वे में होने वाली लापरवाही को भी विभाग की तरफ से गंभीरता के साथ लिया जाएगा।

    उत्साहित हुए बच्चे
    लंबे वक्त बाद स्कूल खुलने से विद्यार्थी भी उत्साहित है। प्राथमिक शालाओं के लिए 20 सितंबर से स्कूल शासन ने खोलने के निर्देश दिए थे लेकिन इसके बावजूद कई निजी स्कूल बंद थे। जो अब खुल गए है। उन स्कूलों में बच्चों का उत्साह देखते ही बन रहा है। विद्यार्थियों को अपने साथियों और स्कूल परिसर में जाने के लिए उतावलापन देखने को मिला।

    Share:

    नियमित बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं को मिलेगी कंपनी से प्रिमियम सेवा

    Thu Nov 11 , 2021
    बिजली कंपनी सबसे पहले ऐसे उपभोक्ताओं की शिकायत हल करेगी भोपाल। मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी (Central Zone Electricity Distribution Company) अपने उन उपभोक्ताओं के लिए प्रीमियम सेवा शुरू करने जा रही है, जो नियमित बिल भर रहे हैं। प्रीमियम सेवा के तहत चिह्नित उपभोक्ताओं की शिकायत पहले सुनी जाएगी। जब इनकी शिकायत का निराकरण […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved