• img-fluid

    टाइफाइड की वैक्सीन के लिए इंदौर में सर्वे शुरू

  • September 08, 2024

    • केन्द्र सरकार ने 30 शहरों से डाटा इकट्ठा करने के दिए निर्देश, इंदौर दूसरे नंबर पर

    इंदौर (Indore)। टाइफाइड वैक्सीन मुफ्त में मुहैया कराने के लिए केन्द्र सरकार पूरे देश के अलग-अलग जिलों से डाटा इक_ा कर रही है। अहमदाबाद सिटी में हुए सर्वे के बाद दूसरे नंबर पर इंदौर शहर में सर्वे कराया जा रहा है। 7 अस्पतालों को चिन्हांकित कर प्रतिदिन यहां पहुंच रहे मरीजों में टाइफाइड के मरीजों का कल्चर टेस्ट डब्ल्यूएचओ के माध्यम से कराया जा रहा है।

    निचली बस्तियों, गरीब परिवारों और देश के जरूरतमंद तबके को अन्य वैक्सीनों की तर्ज पर ही टाइफाइड का टीका मुफ्त में स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध कराया जा सकेगा। केन्द्र सरकार देश के 30 जिलों से डाटा इकट्ठा कर रही है। पूरे देश में इंदौर जिले में यह सर्वे शुरु कराया गया है। शहर के 7 अस्पतालों को चिन्हांकित कर मरीजों को यहां बारिकी से जांचा जा रहा है। चोइथराम अस्पताल से शुरु हुए सर्वे में प्रतिदिन सस्पेक्टेड दिख रहे मरीजों का कल्चर डब्ल्यूएचओ के माध्यम से कराया जा रहा है। इंदौर जिले डब्ल्यूएचओ डीई अविषेक बचारिया से मिली जानकारी के अनुसार चोइथराम अस्पताल की लैब में सभी कल्चर टेस्ट कराए जा रहें हैं, जिसका भुगतान डब्ल्यूएचओ द्वारा किया जा रहा है।


    यह है 7 अस्पताल
    डब्ल्यूएचओ के अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार चोइथराम, बॉम्बे हास्पिटल, पीसी सेठी अस्पताल, अरबिंदो, एमवाय अस्पताल के साथ-साथ डॉक्टर रतनेश खरे की क्लीनिक को चिन्हांकित किया है। यहां जितने भी मरीज टाइफाइड के लक्ष्णों के साथ पहुंच रहे हैं, उनके कल्चर टेस्ट का जिम्मा डब्ल्यूएचओ उठा रहा है। ज्ञात हो कि अहमदाबाद के बीजे मेडिकल कॉलेज में प्रतिदिन 20-20 टाइफाइड के मरीज पहुंच रहे हैं। वैक्सीन लांच करने के पहले केन्द्र सरकार पूरे देश से डाटा इकट्ठा कर इसका महत्व और किन क्षेत्रों में इसकी जरूरत है, खाका तैयार कर रही है। उसी आधार पर अलग-अलग क्षेत्रों में वैक्सीन लांच की जाएगी।

    Share:

    इन्दौर : रायते में निकला कॉकरोच, 50 हजार का जुर्माना

    Sun Sep 8 , 2024
    जोमेटो से आर्डर किया था खाना दो माह तक नहीं मानी होटल प्रबंधन ने गलती, अपर कलेक्टर ने किचन कराया सील इन्दौर (Indore)। ऑनलाइन फूड आर्डर करना शहर में अब सुरक्षित नहीं है। आए दिन खाने से बदबू आना और कॉकरोच निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं। सरस्वती नगर स्थित लोटस किचन में तैयार […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved