• img-fluid

    बांग्लादेश पर सीधी नजर रखने भारत की खास एजेंसी का निगरानी विमान तैनात

  • August 11, 2024

    नई दिल्ली. बांग्लादेश (Bangladesh) के हालात सही नहीं है. अस्थाई सरकार (Provisional Government) बनी है. ऐसे में भारत-बांग्लादेश सीमा (India-Bangladesh border) पर गतिविधियां बढ़ गई है. हजारों की संख्या में बांग्लादेशी नागरिक हिंसा से बचने के लिए भारत की सीमा में दाखिल होना चाहते हैं. सीमा पर बीएसएफ (BSF) ने कड़ी चौकसी है. एक भी घुसपैठ न हो, इसका पूरा प्रयास किया जा रहा है.


    इस दौरान केंद्र सरकार ने बांग्लादेश सीमा पर खास विमान तैनात किया है. इसका नाम है ग्लोबल 5000 स्पेशल मिशन (SIGINT) एयरक्राफ्ट. इसके इस्तेमाल R&AW करता है. यह विमान सिग्नल इंटेलिजेंस जमा करने के लिए बनाया गया है. इसमें खास तरह के एडवांस इलेक्ट्रॉनिक वॉरफेयर एंड रीकॉन्सेंस सुईट लगे हैं.

    बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों के खिलाफ जो हिंसा हो रही है, ऐसे में इस विमान की तैनाती जरूरी थी. प्रधानमंत्री शेख हसीना भी देश छोड़ चुकी हैं. यह विमान असल में बॉम्बार्डियर ग्लोबल 5000 बिजनेस जेट का मॉडिफाइड वर्जन है. यानी इसमें कई तरह के डेटा जमा करने के यंत्र लगाए गए हैं. खास तौर से इंटेलिजेंस डेटा.

    बांग्लादेश पर आसमान से सीधी निगरानी

    इसमें EL/I-3001 एयरबॉर्न इंटीग्रेटेड सिग्नल इंटेलिजेंस सिस्टम लगा है, जिसे इजरायल ने डेवलप किया है. यह किसी भी तरह के सिग्नल को ट्रैक कर सकता है. चाहे वह इलेक्ट्रॉनिक सिग्नल हो या फिर कम्यूनिकेशन के लिए इस्तेमाल होने वाला सिग्नल. यानी बांग्लादेश की सीमा पर होने वाले सभी तरह के संचार पर भारत की नजर होगी.

    किसी भी सिग्नल को कर सकता है ट्रैक

    यह विमान किसी भी तरह के इलेक्ट्रॉनिक या कम्यूनिकेशन या राडार से निकलने वाले सिग्नल को इंटरसेप्ट कर सकता है. यानी उसकी जांच कर सकता है. उसे रोक सकता है. कुल मिलाकर भारत इस विमान के सहारे बांग्लादेश में इस समय हो रहे सभी प्रकार के संचार को ट्रैक कर सकता है. ताकि जरूरत पड़ने पर रणनीति बनाई जा सके.

    हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें भी ले सकता है

    इस विमान में रेसेलाइट रीकॉन्सेंस पॉड लगा है, जो हाई-रेजोल्यूशन तस्वीरें ले सकता है. इसके अलावा कई अन्य प्रकार की इंटेलिजेंस संबंधित फोटो निकाल सकता है. भारत के पास ऐसे दो विमान हैं, जो दिल्ली के पालम एयर फोर्स स्टेशन पर तैनात रहते हैं. ये दिल्ली से लखनऊ-पटना होते हुए बांग्लादेश सीमा तक पहुंचे हैं.

    जानिए विमान की तकनीकी खासियत

    अगर इसमें यंत्र न लगे तो इस विमान में 16 यात्री जा सकते हैं. 96.10 फीट लंबे विमान का विंगस्पैन 94 फीट है. इसमें 17,804 किलोग्राम फ्यूल आता है. यह विमान 934 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से उड़ान भरते हुए निगरानी करता है. इसकी रेंज 9630 किलोमीटर है. इसे लैंडिंग के लिए सिर्फ 673 मीटर का रनवे चाहिए होता है. इस विमान को दो लोग मिलकर उड़ाते हैं. अधिकतम 51 हजार फीट की ऊंचाई तक जा सकता है.

    Share:

    इंदौर: राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में सड़क निर्माण को लेकर विवाद, हादसा होते-होते बचा

    Sun Aug 11 , 2024
    इंदौर: इंदौर (Indore) के राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) थाना क्षेत्र (Police Station Area) स्थित अवैध कॉलोनी राजरानी नगर (Rajrani Nagar) में सड़क निर्माण (Road Construction) के दौरान एक गंभीर घटना होते-होते बच गई। यह विवाद तब शुरू हुआ जब कॉलोनी के रहवासियों और एक किसान परिवार के बीच सड़क निर्माण को लेकर तनातनी हो गई। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved