- बैरागढ़ इलाके में देर रात हुई वारदात, पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु की
भोपाल। बैरागढ़ इलाके में बीती रात तीन बदमाशों ने एक गुट ने दूसरे बदमाश को घेर लिया। आरोपियों ने उससे कहा कि हमारे लोगों पर बदमाशी करता है, इसके बाद में फरियादी ने जान बचाने के लिए भागने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे चाकू से गोद डाला। हमले में युवक के सिर और आंख के पास सहित एक हाथ और पांव में गंभीर चोट आई हैं। उसे उपचार के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने आज तड़के आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज कर लिया है। हमलावरों की तलाश की जा रही है।
टीआई डीपी सिंह के अनुसार 22 वर्षीय अविनाश गोहर ए न्यू बैरागढ़ में परिषद की बिल्डिंग के पास का निवासी है। वह इलाके में बदमाशी करता है, उसके खिलाफ करीब पांच मुकदमे पूर्व में दर्ज हैं, हाल ही में उसे बाउंड ओवर भी किया गया था। इसी मोहल्ले में दीपक मालवीय, कुलदीप और मनीष मराठा रहते हैं। दीपक के खिलाफ भी पूर्व में करीब आधा दर्जन अपराध दर्ज हैं। उसे भी हाल ही में बाउंड ओवर किया गया था। दोनों के बीच वर्चस्व को लेकर पुराना विवाद चल रहा है। बीती रात फरियादी घर के पास में स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा के सामने टहल रहा था। तभी तीनों बदमाशों ने हथियारों से लैस होकर उसे घेर लिया। आरोपियों ने कहा कि हमरे लोगों पर बदमाशी करता है, ज्यादा बड़ा बनने लगा है। इसके बाद में छुरी और चाकू से उस पर प्रहार कर दिए। इससे फरियादी के सिर में गंभीर चोट आई है तथा हाथ और पांव भी जख्मी हुए हैं। वारदात के बाद में लहूलुहान हालात में आरोपी फरियादी को छोड़कर फरार हो गए थे। वारदात की जानकारी किसी ने परिजनों को दी, तब परिजनों ने स्पॉट पर पहुंचकर घायल को अस्पताल पहुंचाया। जहां उसका इलाज चल रहा है। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।