img-fluid

यूएस मार्शल और NSG कमांडो का घेरा, स्पेशल चार्टर जेट; रोमानिया में नाइट हॉल्ट… जानें कैसे भारत लाया गया तहव्वुर राणा

  • April 11, 2025

    नई दिल्ली: अमेरिका ने पाकिस्तानी आतंकी तहव्वुर हुसैन राणा की वो तस्वीरें जारी कर दी हैं, जिसमें यूएस मार्शल भारत के मोस्ट वांटेड को एनआईए और एनएसजी कमांडो को हैंड ओवर कर रहे हैं. अमेरिका से एक स्पेशल चार्टर विमान से एनआईए तहव्वुर को दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट लेकर पहुंची थी, लेकिन इसी बीच में गल्फस्ट्रीम-जी550 मिड साइज बिजनेस जेट ने रात में रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में हॉल्ट किया था.

    अमेरिका की सुप्रीम कोर्ट में जैसे ही तहव्वुर की आखिरी अपील खारिज हुई, मुंबई के 26-11 हमले के मास्टरमाइंड के भारत प्रत्यर्पण की तैयारियां शुरू हो गई. बुधवार की सुबह यूएस मार्शल तहव्वुर को भारी सुरक्षा में मियामी एयरपोर्ट लेकर पहुंचे. मियामी एयरपोर्ट पर पहले से ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी और नेशनल सिक्योरिटी गार्ड के ब्लैक कैट कमांडो मौजूद थे और उनके साथ गल्फस्ट्रीम-जी 550 चार्टर प्लेन भी था.

    यूएस मार्शल अमेरिका के डिपार्टमेंट ऑफ जस्टिस के अधीन एक फोर्स है जिसे विशेष कैदियों की सुरक्षा में लगाया जाता है. हालांकि, अमेरिका ने जो तस्वीरें तहव्वुर की यूएस मार्शल की कस्टडी में जारी की हैं, उसमें एयरपोर्ट का जिक्र नहीं किया था, लेकिन माना जा रहा है कि वो मियामी एयरपोर्ट था. मियामी से एनआईए और एनएसजी की टीम विशेष विमान से यूरोपीय देश रोमानिया पहुंची. रोमानिया की राजधानी बुखारेस्ट में प्लेन का नाइट स्टॉपेज था. करीब 11 घंटे बुखारेस्ट में रूकने का बाद प्लेन गुरूवार की सुबह राजधानी दिल्ली के लिए उड़ा.

    खास बात ये है कि गल्फस्ट्रीम-550 के जिस बिजनेस जेट से तहव्वुर को भारत लाया गया है, उसका हेड ऑफिस अमेरिका के जॉर्जिया में है. गल्फस्ट्रीम-550 एक मिड साइज बिजनेस जेट है जिसमें क्रू सहित कुल 19 लोग सवार हो सकते हैं. इसकी रेंज करीब 12 हजार किलोमीटर है. अमेरिका की एयरफोर्स और यूएस नेवी भी इस विमान का इस्तेमाल करती है.


    तहव्वुर हुसैन खुद पाकिस्तानी आर्मी का वेटरन (डॉक्टर) है, ऐसे में उसकी सुरक्षा को लेकर एनआईए कोई जोखिम नहीं उठा सकती थी. ऐसे में देश की एलीट अर्बन काउंटर टेररिज्म और एंटी हाईजैकिंग फोर्स एनएसजी के कमांडोज को एनआईए ने साथ लिया. ये साफ नहीं है कि एनएसजी कमांडोज के पास कोई हथियार भी थे. हालांकि, ये ऐसे ब्लैक कैट कमांडो थे जिन्हें अनआर्म्ड वॉरफेयर यानी बिना हथियार के लड़ने में महारत हासिल हैं.

    एनएसजी के कमांडो ही देश के जितने भी संवेदनशील एयर-रूट होते हैं, वहां ऑपरेट होने वाली हर फ्लाइट में तैनात रहते हैं. उनकी पहचान बेहद गोपनीय रखी जाती है. इन्हें एयर मार्शल के नाम से जाना जाता है. जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे तहव्वुर को साथ लेकर गल्फस्ट्रीम का विमान दिल्ली के लिए बुखारेस्ट से रवाना हुआ. विमान को पाकिस्तान के एयर-स्पेस की बजाए खाड़ी देशों की हवाई सीमा से अरब सागर के जरिए भारत लाया गया. विमान ने अरब सागर से गुजरात के एयर-स्पेस में एंट्री ली और फिर जयपुर हवाई मार्ग से दिल्ली के पालम टेक्निकल एयरपोर्ट पर शाम 6.30 (6.22) बजे लैंड किया.

    पालम एयरपोर्ट पर पहुंचते ही एनआईए ने तहव्वुर को औपचारिक तौर से गिरफ्तार किया. एयरपोर्ट पर ही मेडिकल चेकअप कराया गया. वहीं पर तीन एनआईए के अधिकारियों के साथ तहव्वुर की एक फोटो ली गई और मीडिया से साझा की गई. इस फोटो के जरिए तस्दीक हुआ कि देश के सबसे बड़े आतंकी हमला का मास्टरमाइंड यानी देश का सबसे बड़ा दुश्मन भारत की जमीन पर पहुंच गया है. तहव्वुर के भारत पहुंचने से मुंबई के 26-11 हमले के 166 लोगों के परिवारों को इंसाफ मिलेगा. हमले में मारे गए इन 166 लोगों में छह (06) अमेरिकी नागरिक भी शामिल थे.

    Share:

    कश्मीर में आतंकवाद फैलाने के लिए कर रहे थे युवाओं की भर्ती, पुलिस ने 8 लोगों को किया गिरफ्तार

    Fri Apr 11 , 2025
    जम्मू: जम्मू-कश्मीर पुलिस ने उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा जिले में प्रतिबंधित अलगाववादी संगठनों से जुड़े होने के साथ-साथ युवाओं की भर्ती करने, आतंकवाद और अलगाववादी गतिविधियों को बढ़ावा देने के आरोप में आठ लोगों को गिरफ्तार किया है. एक बयान के अनुसार, गैरकानूनी गतिविधि (रोकथाम) अधिनियम के तहत दर्ज अलग-अलग मामलों के सिलसिले में कई स्थानों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved