img-fluid

सरेंडर करो वरना मरो… भारतीय सेना ने हिडमा को लिखा पत्र, जवानों के निशाने पर सबसे बड़े नक्सली

  • April 25, 2025

    बीजापुर: छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर नक्सलियों के खिलाफ भारत का सबसे बड़ा ऑपरेशन चलाया जा रहा है, 80 घंटे से ज्यादा वक्त से चल रहे एनकाउंटर को रोकने के लिए जहां नक्सलियों ने चिट्ठी लिख डाली. तो वहीं सेना के जवानों ने नक्सलियों का मिलिट्री कमिशन प्रमुख हिडमा के लिए पत्र भेजा है. उसे साफ साफ चेतावनी दी है कि या तो मरने के लिए तैयार रहो या सरेंडर कर दो.

    छत्तीसगढ़ के बीजापुर में एक बड़ी कार्रवाई चल रही है. देश में नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. सूत्रों के अनुसार तीन राज्यों के 5000 से ज्यादा सुरक्षाकर्मियों ने 1000 से अधिक नक्सलियों को घेर लिया है. सुरक्षा बल हर तरफ से मोर्चा संभाले हुए हैं. इस ऑपरेशन में छत्तीसगढ़, तेलंगाना और महाराष्ट्र के सुरक्षाकर्मी शामिल हैं.


    बता दें, ये कार्रवाई केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा नक्सलवाद को खत्म करने के लिए समय सीमा तय करने के बाद शुरू हुई है. ऑपरेशन 80 घंटे से अधिक समय से चल रहा है. पूरी कार्रवाई खुफिया जानकारी मिलने के बाद शुरू की गई थी. जानकारी मिली थी कि टॉप नक्सली नेता, जैसे कि मोस्ट वांटेड कमांडर हिडमा और बटालियन चीफ देवा वहां मौजूद हैं. फिर क्या था बस जवानों ने संभाल लिया मोर्चा.

    सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है. सुरक्षा बलों में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स,एसटीएफ, राज्य पुलिस की सभी यूनिट,सीआरपीएफ और उसकी खास यूनिट कोबरा शामिल हैं. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के भागने के सभी रास्तों को बंद कर दिया है. उन्होंने करेगुट्टा पहाड़ियों को घेर लिया है. यह इलाका छत्तीसगढ़-तेलंगाना बॉर्डर पर है. घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरा यह इलाका माओवादियों के बटालियन नंबर 1 का बेस माना जाता है. अब आमने सामने से मुकाबला जारी है.

    इस बीच फोर्स ने नक्सलियों के जन्मलिशियां सदस्य के हाथों एक पत्र भेजा. उसमें उन्होंने हिडमा के लिए लिखा है कि तुम लोग पूरी तरह से घिर चुके हो. सरेंडर करो वरना मरने के लिए तैयार रहो. वहीं, नक्सली शांत होने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनकी तरफ से लगातार गोलीबारी की जा रही है.

    Share:

    भारत ने रोका पानी तो मछली की तरह तड़पेंगे पाकिस्‍तानी! न बिजली न खाना, कैसे होगा गुजारा

    Fri Apr 25 , 2025
    नई दिल्‍ली: पाकिस्‍तान ने पुलवामा में आतंकी हमला कराया तो भारत ने जवाब आग बरसाते गोले-बारूद और बंदूकों से दिया. अब 6 साल बाद फिर पहलगाम में आतंकी हमला कराया है तो इस बार जवाब पानी से दिया जाएगा. भारत सरकार ने 65 साल पुरानी सिंधु नदी को लेकर संधि को तोड़कर पाकिस्‍तान के लिए […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved