• img-fluid

    केरल में फिल्म Drishyam स्टाइल में मर्डर, ढाई साल बाद हुआ खुलासा

  • April 22, 2021

    केरल के कोल्लम (Kollam) में एक शख्स ने अपनी मां और पत्नी की मदद से रिश्तेदार की हत्या कर उनकी लाश को घर के पीछे दफना दिया। हैरानी की बात ये रही कि ये घटना ढाई साल पहले हुई थी, लेकिन परिवार की तरफ से इसे लगातार छिपाया गया। जब एक शख्स को शक हुआ, तब जाकर पुलिस एक्शन (police action) में आई और इस घटना का खुलासा हुआ।

    द्दश्यम स्टाइल में बड़ी आपराधिक घटना
    मृतक का नाम शाजी पीटर बताया गया है जो लंबे समय से अपने घूर से दूर रहे थे। वे 2018 में अपने घर आए थे, लेकिन उनका अपने परिवार संग रिश्ता तल्ख ही रहा। ऐसा कहा गया है कि शाजी ने अपने छोटे भाई साजिन पीटर की पत्नी संग बदसलूकी की थी, जिसके बाद साजिन ने अपने ही भाई को जान से मार दिया। हत्या (murder) करने के बाद मां और पत्नी की मदद से लाश को घर के पीछे ही दफना दिया गया। ये पूरी घटना दृश्यम फिल्म (Drishyam Film) से प्रेरित बताई जा रही है जहां पर भी ऐसी एक घटना को अंजाम दिया जाता है और फिर लोगों को बेवकूफ बना उस अपराध को छिपाया जाता है।


    ढाई साल बाद सामने आई घटना, आरोपी गिरफ्तार
    साजिन पीटर और उनके परिवार ने भी इस अपराध को पूरे ढाई साल तक छिपाया। जो भी शख्स शाजी पीटर के बारे जानना चाहता, परिवार की तरफ से सिर्फ यहीं कहा जाता कि वे केरल के मल्लापुरम (Mallapuram) में काम कर रहे हैं। ये ड्रामा पूरे ढाई साल तक चलता रहा और एक बड़ी आपराधिक घटना पुलिस की नजरों से दूर रही। लेकिन आखिरकार इस घटना की पोल खुल गई तो पुलिस ने बिना देरी के कार्रवाई शुरू की और साजिन पीटर, उनकी मां और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया।

    पुलिस ने मृतक शाजी पीटर की लाश भी बाहर निकाल ली है। जांच में पता चला है कि पूरी रणनीति के तहत साजिन ने शाजी की लाश को दफनाया था। बदबू ना आए, इसलिए शरीर के ऊपरी भाग को कपड़े से भी ढक दिया गया। ये पहली घटना नहीं है जहां पर किसी अपराध का फिल्मी कनेक्शन (Film connection) देखने को मिला हो। इससे पहले भी कई ऐसे अपराध रहे हैं जहां पर या तो अपराधी ही किसी फिल्म से प्रेरणा लेता देखा गया, या फिर वो अपराध किसी फिल्म की कहानी से ही मेल खा गया।

    Share:

    सुमित्रा महाजन की रिपोर्ट आई नेगेटिव, नॉन कोविड वार्ड में शिफ्ट किया

    Thu Apr 22 , 2021
      इंदौर।  लोकसभा की पूर्व स्पीकर सुमित्रा महाजन (Sumitra Mahajan) को कल रात अचानक बाम्बे हास्पिटल (Bombay Hospital) में भर्ती कराया गया था। महाजन को 101 डिग्री बुखार (Fever) था। कल रात ही महाजन की आरटीपीसीआर (RTPCR) जांच करवाई गई, जिसकी रिपोर्ट नेगेटिव (Report Negative) आई है। महाजन के परिवार में उनकी बड़ी बहु और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved