जोधपुर। एयरपोर्ट के निकट रातानाडा क्षेत्र में बुधवार को सेना के किसी अभ्यास के दौरान एक हेलिकॉप्टर सैन्य क्षेत्र से थोड़ा अलग आबादी क्षेत्र की तरफ आ गया। इस दौरान उसके नीचे चार कमांडो रस्सी के सहारे लटके हुए थे। हेलिकॉप्टर के नीचे लटकते चारों जवानों को देख लोगों में कौतूहल पैदा हो गया कि आखिरकार ये इस तरह से लटक कर क्या कर रहे है? दरअसल जोधपुर सैन्य क्षेत्र में जवान विभिन्न तरह से अभ्यास करते रहते है। इन अभ्यास में रेस्क्यू अ़ॉपरेशन का अभ्यास भी शामिल है। इसके तहत जवान किसी मकान या अन्य स्थान पर हुए आतंकी हमले में बंधक बनाए गए लोगों को छुड़ाने के लिए अभियान चलाते है। इस दौरान कमांडो हेलिकॉप्टर के नीचे लटकते हुए बंधक बनाए गए मकान में आसमान के रास्ते हेलिकॉप्टर के जरिये उतर कर धावा बोलते है। अमूमन इनका दायरा सैन्य क्षेत्र तक ही सिमटा रहता है लेकिन आज एक हेलिकॉप्टर सैन्य क्षेत्र से बाहर निकलकर आबादी क्षेत्र की तरफ आ गया। जोधपुर में आबादी क्षेत्र की तरफ दिनभर हेलिकॉप्टरों व फाइटर जेट की उड़ान सामान्य बात है लेकिन आज इस हेलिकॉप्टर के नीचे चार जवान लटके हुए देख लोगों में कौतुहल जाग उठा कि आखिरकार क्या हो रहा है। इन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग अपनी छतों पर चढ़ गए। थोड़ी देर में हेलिकॉप्टर जवानों को लेकर सैन्य क्षेत्र की तरफ वापस चला गया।