छतरपुर। छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर (Chhatarpur Collector Sandeep G R) आज फिर अचानक साईकिल (cycle) से शहर निरीक्षण पर निकल पड़े। जहां सुबह 6 बजे निकले कलेक्टर सबसे पहले छत्रसाल चौराहा (Chhatrasal Square) स्थितों के वेतन काटने के लिए SDM को निर्देश दिए।
कलेक्टर सख्त लहजे में बोले कि अगर डॉक्टर काम नहीं करेंगे तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। वहीं, सख्त लहजे में काम न करने वाले डॉक्टर्स पर कार्रवाई करने की बात कही। जिला अस्पताल में अल्ट्रासाउंड (ultrasound in hospital) में मरीजों को होने वाली परेशानियों पर भी जरूरी दिशा निर्देश दिए। औचक निरीक्षण के दौरान कलेक्टर संदीप जीआर के साथ SDM यूसी मेहरा, CMO ओमपाल सिंह और उपयंत्री महेंद्र पटेल मौजूद रहे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved