• img-fluid

    सुरजेवाला का पटना में फैली गंदगी पर तंज, कहा- बिहार में बहार नहीं गंदगी का अम्बार

  • November 02, 2020

    पटना। बिहार विधानसभा चुनाव में सियासी ड्रामेबाजी जोरों पर है। कोरोना काल के दौरान हो रहे इस चुनाव में सभी पार्टियां एक-दूसरे को हर मुद्दे पर मात देने के जुगत में लगी हुई हैं । इस बीच, कांग्रस ने राजधानी पटना से जुदा एक बड़ा मुद्दा उठाया है। कांग्रेस ने बिहार में फैली गंदगी को लेकर कहा कि बिहार में बहार नहीं, बल्कि गंदगी का अंबार है। लगातार कांग्रेस के नेता एअरकंडीशन होटलों से उठकर पटना के बीचो-बीच स्थित एक ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंच गये और गंदगी के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरते नजर आये ।

    राजधानी के बीचो-बीच स्थित ट्रंचिंग ग्राउंड भी कांग्रेस पार्टी के पहुंचते ही सुर्खियां बटोरने लगी हैं। चुनाव के समय विपक्ष में बैठे दल किसी भी मुद्दे को छोड़ना नहीं चाहते हैं। ऐसे में कांग्रेस ने राजधानी के बीचो-बीच स्थित ये ट्रंचिंग ग्राउंड को मुद्दा बनाते हुए गंदगी के लिए पटना को एक खराब जगह बताया है। सदाकत आश्रम से उठकर कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने ट्रंचिंग ग्राउंड पहुंचकर कहा कि बिहार में बहार नहीं बल्कि गंदगी का अंबार है। सुरजेवाला ने कहा कि वर्ष 2019 के आखिरी में राष्ट्रीय ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) ने बिहार में भयावह कूड़े-कचरे की स्थिति से चिंतित होकर कहा था कि बिहार में कूड़ा-कचरा को लेकर इमरजेंसी के हालत हैं। इस बीच कांग्रेस के नेताओं ने ट्रंचिंग ग्राउंड में खड़े होकर वहां की दुर्दशा के बारे में चर्चा की।

    कांग्रेस के रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि नीतीश की सरकार में चारों ओर कूड़े का ढेर और पीने के पानी में अंधेर है। भाजपा और नीतीश सरकार में आकाश यानी वायु प्रदूषण, धरती यानी कूड़े का ढेर और पाताल यानी जल प्रदूषण से पूरा बिहार कांप रहे हैं । बिहार में हवा, पानी और जमीन सबको नष्ट करके एक जुमलेबाज जो आज आए हैं और एक धोखेबाज जो बिहार की सत्ता में हैं, वो तरक्की के नायक का मुखौटा लगाकर घूम रहे हैं। बिहार की सच्चाई यह है कि भाजपा-जदयू की सरकार ने यहां के जल, वायु और पानी को प्रदूषित कर दिया है। बिहार की बदहाल और बिहार के लोगों को जहरीला पानी पिलाने के साथ 15 सालों में कूड़ा-करकट फैलाने का काम भाजपा और जदयू ने किया है। स्वच्छता सर्वेक्षण की रिपोर्ट वर्ष 2020 में ही आयी है। उसके मुताबिक बिहार में कूड़े का ढेर है। 10 लाख से ज्यादा की आबादी वाले 47 शहरों में पटना में सबसे अधिक गंदगी फैली है। एक से 10 लाख की आबादी वाले 382 शहरों की सूची जारी हुई है, जिसमें बिहार के 26 शहर सबसे अधिक गंदे पाए गए हैं। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    मोदी की भाषा बोल रहा विपक्ष : इमरान

    Mon Nov 2 , 2020
    इस्लामाबाद । इन दिनों पाकिस्तान (Pakistan) में पीएमएमएल-एन के नेता ( PMML-N leader) अयाज सादिक (Ayaz Sadiq) के बयान पर भी बवाल मचा हुआ है। उन्होंने भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन के रिहा करने को लेकर पाकिस्तान की पोल पूरी दुनिया के सामने खोल दी थी। जिसके बाद उनके बयान पर इमरान (Imran) के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved