नई दिल्ली। चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस की डील को लेकर भाजपा के हमले पर कांग्रेस ने पलटवार किया है। कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा सिर्फ आरोप लगाना जानती है। उन्होंने कहा कि हमें पता है नड्डा जी कि झूठ फैलाना आपकी विशेषता है लेकिन अब इसे बंद करें।
रणदीप सिंह सुरजेवाला ने ट्वीट कर कहा कि आदरणीय नड्डा जी, “झूठ को फैलाना” आपकी विशेषता है। “गलत बयानी” ही आपकी शैली है। “गुमराह करना” आपकी आदत। उन्होंने नड्डा पर तंज कसते हुए कहा कि सीजेआई ने क्या कहा उसे फिर से पढ़ना चाहिए और झूठ के पुल बांधना बंद करें।
दरअसल, चीन की कम्युनिस्ट पार्टी से कांग्रेस की डील को लेकर भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया और राहुल गांधी पर हमला बोला। वहीं सुप्रीम कोर्ट में ईस मुद्दे पर दाखिल याचिका पर चीफ जस्टिस की ओर से इसे अनसुना बताने पर कांग्रेस को उन्होंने निशाने पर लिया। नड्डा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी और चीनी सरकार के बीच एमओयू को लेकर सुप्रीम कोर्ट भी हैरान है। सोनिया गांधी और उनके बेटे को जरूर जवाब देना चाहिए। उन्होंने पूछा, क्या राजीव गांधी फाउंडेशन को चंदे के बदले चाइनीज के लिए भारतीय बाजार खोला गया, जिसकी वजह से भारतीयों के कारोबार पर असर पड़ा।” भाजपा के इस हमले पर ही सुरजेवाला ने पलटवार किया है। (एजेन्सी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved