• img-fluid

    कंगुवा की ट्रोलिंग के बीच सूर्या को मिला आर माधवन का साथ, अभिनेता ने जमकर की फिल्म की तारीफ

  • November 20, 2024

    मुंबई। सूर्या (Surya) की 14 नवंबर को रिलीज हुई फिल्म कंगुवा (kanguva) को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रियाएं (Reactions) मिली हैं। सकारात्मक प्रतिक्रियाओं के बीच शिवा निर्देशित इस फिल्म (Movie) को नकारात्मक प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं। फिल्म के निर्माताओं को ट्रोल भी किया गया। इन सबके बीच आर माधवन (R Madhavan) ने फिल्म को देखने के बाद इसकी समीक्षा साझा करते हुए फिल्म की बहुत प्रशंसा की।

    कंगुवा के पोस्टर के साथ अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट साझा करते हुए आर. माधवन ने बताया कि उन्होंने हाल ही में एक सिनेमाघर में फिल्म देखी और सूर्या को अपना भाई बताया। साथ ही उन्होंने बताया कि वे फिल्म में सूर्या के प्रयासों और कड़ी मेहनत से वे पूरी तरह प्रभावित हुए।


    फिल्म की पूरी टीम द्वारा किए गए इस प्रयास को कम नहीं बताते हुए आर माधवन ने लिखा, ‘कल रात ‘कंगुवा’ को बड़े पर्दे पर देखा और अपने प्यारे भाई के प्रयास और प्रतिबद्धता से दंग रह गया..उनका पूर्ण समर्पण और बिना किसी समझौते के उत्साह फॉलो करने जैसा है और मैं चाहता हूं कि मैं उसका आधा भी कर सकूं, जो सूर्या ने किया है। पूरी कास्ट क्रू द्वारा किया गया एक हरक्यूलिस प्रयास। निश्चित रूप से एक नाटकीय पल है।’

    निर्देशक सिरुथाई शिवा की ‘कंगुवा’ एक महत्वाकांक्षी फैंटसी एक्शन फिल्म थी। फिल्म में सूर्या और बॉबी देओल के अलावा दिशा पाटनी, नटराजन सुब्रमण्यम, जगपति बाबू, योगी बाबू, रेडिन किंग्सले, कोवई सरला, आनंदराज, मारीमुथु, दीपा वेंकट, रवि राघवेंद्र और केएस रविकुमार सहायक भूमिकाओं में नजर आए हैं।

    Share:

    चंद परिवारों की बपौती बने धान खरीदी केंद्र

    Wed Nov 20 , 2024
    आंखों में पट्टी बांध बैठी जिला उपार्जन समिति, 500 मीटर के दायरे में खोले 4 केंद्र, खाद्य विभाग के इंस्पेक्टर और एमपी डब्ल्यूएलसी के मैनेजर खेल रहे करप्शन का खेल जबलपुर। धान उपार्जन शुरू होने के पहले ही उपार्जन केंद्र खोलने में अधिकारियों ने धांधली शुरू कर दी है। अधिकांश उपार्जन केंद्र चंद परिवारों को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved