इंदौर (Indore)। देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर (cleanest city indore) में 8 से 10 जनवरी तक आयोजित प्रवासी भारतीय सम्मेलन (Pravasi Bhartiya Sammelan) में शामिल होने के लिए सूरीनाम गणराज्य के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी (Chandrika Prasad Santokhi, President of the Republic of Suriname) शनिवार रात इंदौर पहुंचे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर आगमन पर राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी को पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत किया। इस अवसर पर गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा भी मौजूद थे।
दिल्ली से विमान द्वारा सूरीनाम गणराज्य के के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी शनिवार रात इंदौर आए। इंदौर एयरपोर्ट पर उनका स्वागत प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा, इंदौर सांसद शंकर लालवानी, मंत्री तुलसी सिलावट और महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने किया।
मुख्यमंत्री चौहान भी शनिवार देर शाम को भोपाल से इंदौर पहुंचे और यहां उन्होंने पहले न्यूजीलैंड, आस्ट्रेलिया, यूके, यूएई आदि देशों से आए अतिथियों से मुलाकात की और यहां एनआरआई मेहमानों के साथ डिनर में भी शामिल हुए। इसके बाद मुख्यमंत्री ने रेडिसन होटल पहुंचकर सूरीनाम के राष्ट्रपति चंद्रिका प्रसाद संतोखी का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने खजराना गणेश मंदिर पर दर्शन किए
इससे पहले मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी धर्मपत्नी साधना सिंह के साथ खजराना गणेश मंदिर पहुंचे। उन्होंने खजराना गणेश मंदिर पर दर्शन किए और पूजन अर्चन किया। (एजेंसी, हि.स.)
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved