img-fluid

मध्य प्रदेश कांग्रेस संगठन में होने वाली है ‘सर्जरी’, उठाए जा सकते हैं ये बड़े कदम

  • April 08, 2025

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) कांग्रेस (Congress) में अब बड़े बदलाव की सुगबुगाहट शुरू हो गई है. विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) और लोकसभा (Lok Sabha) चुनावों में मिली करारी हार के बाद अब संगठन स्तर पर कांग्रेस को मज़बूत करने की तैयारी की जा रही है. अहमदाबाद में होने जा रहे कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस में बड़ा बदलाव होगा. जिला ब्लॉक और मंडल स्तर पर बड़े बदलाव होंगे, जिसमें नए चेहरों को शामिल किया जाएगा.

    मध्य प्रदेश कांग्रेस में अब 50% से ज़्यादा जिला अध्यक्षों को बदलने का खाका तैयार हो चुका है. लंबे समय से पद पर ज़मे और कमज़ोर प्रदर्शन करने वाले जिलाध्यक्षों की लिस्ट तैयार हो चुकी है. 12 साल से ज्यादा लंबे समय से पद जमे जिला अध्यक्षों को हटाया जाएगा. युवा और जमीनी स्तर पर काम करने वाले चेहरों को तरजीह दी जाएगी. जनता के बीच जनाधार वाले युवाओं को भी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी जा सकती है.


    कांग्रेस मीडिया विभाग प्रभारी मुकेश नायक का कहना है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन के बाद बदलाव होगा. इसमें युवा चेहरों को ज़िम्मेदारी दी जाएगी. मज़बूत जनाधार वाले नेताओं को भी बड़ी जिम्मेदारी दी जाएगी. हटाया किसी को नहीं जाएगा बस लंबे अरसे से पदों पर जमे कार्यकर्ताओं की जगह अब नए लोगों को काम सौंपा जाएगा. संगठन को मजबूत करने बदलाव बेहद जरूरी है.

    कांग्रेस अब 2028 और 2029 के चुनावों के लिए पूरी ताकत झोक रही है. नई टीम और मजबूत जनाधार के साथ 2028 के चुनाव में उतरने की तैयारी में है.कांग्रेस की तैयारी 2028 के चुनाव से पहले अपनी कमजोर हो चुकी जमीन को मजबूत करने की है.

    Share:

    जहां से चुराए 2.45 लाख, वहीं लेटर लिखकर छोड़ा; चोर ने बयां की चोरी की 'इमोशनल' कहानी

    Tue Apr 8 , 2025
    खरगोन: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खरगोन जिले (Khargone District) में एक व्यक्ति (Person) ने एक दुकान (Shop) से 2.45 लाख रुपये चुरा लिए. दिलचस्प बात यह है कि रामनवमी के दिन की गई इस चोरी के लिए उसने एक माफीनामा भी छोड़ा. चोर ने इस माफीनामे में लिखा कि वह चोरी की रकम 6 […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved