नई दिल्ली । टी 20 क्रिकेट के महान खिलाड़ियों (Great Players of T20 Cricket) सुरेश रैना (Suresh Raina), क्रिस गेल (Chris Gayle) और एबी डिविलियर्स (AB De Villiers) को 23 दिसंबर को (On 23rd December) कोच्चि में होने वाली (To be held in Kochi) आईपीएल की खिलाड़ी नीलामी के लिए (For IPL Players Auction) जियो सिनेमा पर (On Jio Cinema) एक्सपर्ट पैनल में (In Expert Panel) शामिल किया गया है (Has been Included) ।
वे अनिल कुंबले, रोबिन उथप्पा, आरपी सिंह, इयोन मोर्गन और स्कॉट स्टायरिस के साथ शामिल किये गए हैं । पूर्व भारतीय खिलाड़ी और बाएं हाथ के बल्लेबाज रैना अपने राज्य साथी उत्तर प्रदेश के आर पी सिंह के साथ हिंदी कवरेज के प्रभारी होंगे।
यूनिवर्स बॉस के नाम से मशहूर गेल और 360 डिग्री शैली के लिए प्रसिद्ध डिविलियर्स नीलामी पर अपने विचार रखेंगे। पूर्व भारतीय लेग स्पिनर कुम्बले और उथप्पा भी अपनी राय जाहिर करेंगे। आईपीएल खिलाड़ी नीलामी का भारत में छह भाषाओं इंग्लिश, हिंदी, तमिल, तेलुगू, बंगाली और मलयालम में जियो सिनेमा पर प्रसारण किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved