• img-fluid

    IPL 2021 : Suresh Raina का धमाका, 500 चौकों के साथ किया ये बड़ा कारनामा

    April 29, 2021

    नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ बुधवार को खेले गए IPL मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बल्लेबाज सुरेश रैना (Suresh Raina) ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। सुरेश रैना ने आईपीएल में अपने 500 चौके पूरे कर लिए हैं।

    500 चौके जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज
    हैदराबाद के खिलाफ सुरेश रैना (Suresh Raina) ने 15 गेंदों में तीन चौके की मदद से 17 रनों की नाबाद पारी खेली थी। इसी के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना आईपीएल इतिहास में 500 या उससे ज्‍यादा चौके जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

    IPL इतिहास में 500 या उससे ज्‍यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज
    1. शिखर धवन – 624
    2. डेविड वॉर्नर – 525
    3. विराट कोहली – 521
    4. सुरेश रैना – 502

    शिखर धवन टॉप पर
    आईपीएल इतिहास में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने का रिकॉर्ड दिल्‍ली कैपिटल्‍स के ओपनर शिखर धवन के नाम है। शिखर धवन ने 182 IPL मैचों में 624 चौके जड़े हैं। दूसरे स्‍थान पर सनराइजर्स हैदराबाद के कप्‍तान डेविड वॉर्नर हैं। वॉर्नर ने 148 IPL मैचों में 525 चौके जड़े हैं।

    सुरेश रैना ने 502 चौके जमाए
    कोहली आईपीएल में सबसे ज्‍यादा चौके जमाने के मामले में तीसरे स्‍थान पर हैं। कोहली ने 198 मैचों में 521 चौके जमाए हैं। इसके बाद सुरेश रैना का नंबर हैं, जिन्‍होंने 199 मैचों में 502 चौके जमाए हैं। सुरेश रैना ने अपने आईपीएल करियर में 199 मैचों में 5489 रन बनाए हैं। सुरेश रैना ने आईपीएल में एक शतक और 39 अर्धशतक जमाए हैं।

    Share:

    Maharashtra में Corona से टूट गए सारे रिकॉर्ड, 1 दिन में 985 लोगों ने गंवाई जान

    Thu Apr 29 , 2021
    मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है। आज (बुधवार) Covid-19 के 63,309 नए मामले आए और संक्रमण से 985 और लोगों की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमितों की संख्या 44,73,394 और मृतक संख्या 67,214 हो गई है। अब तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved